भारतीय मेंस हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक 2024 में अपना दमदार खेल जारी रखते हुए ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाई। इतना ही नहीं, भारतीय हॉकी टीम के लिए ये ऐतिहासिक लम्हा था, क्योंकि इससे पहले हॉकी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को ओलंपिक खेलों में 1972 में हराया था। 52 साल के बाद भारतीय पुरुष टीम को हॉकी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत मिली है. इस मैच में 3-2 से भारत ने जीत हासिल की. हॉकी में भारत पहले ही क्वॉर्टर फाइनल में प्रवेश कर चुका है.
डेथ पूल कहे जा रहे पूल बी में शुक्रवार को भारतीय मेंस हॉकी टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया से हुआ। शुरुआत से ही भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पर हावी रही. क्वॉर्टर फाइनल में पहले ही टीम इंडिया पहुंच चुकी है तो उनके लिए नॉकआउट मैचों की तैयारियों के लिहाज से ये मुकाबला अहम था. हालांकि, करीब 24 घंटे पहले ही भारत को अपने पिछले मैच में हार मिली थी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने दमदार प्रदर्शन किया.
टोक्यो ओलंपिक 2020 में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम की तरफ से पहले क्वॉर्टर में दो गोल दागे गए. पहला गोल मैच के 12वें मिनट में अभिषेक ने दागा, जबकि अगले ही मिनट पेनल्टी कॉर्नर के जरिए कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने गोल किया और 2-0 की बढ़त हासिल की. हालांकि, अगले क्वॉर्टर में ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रेग थॉमस ने गोल किया और बढ़त को कम किया. वहीं, तीसरे क्वॉर्टर में भारत ने फिर से गोल दागा को बढ़त को 3-1 पहुंचाया.
हरमनप्रीत सिंह ने 32वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक को भुनाया और गोल किया. इसके बाद चौथे क्वॉर्टर में एकमात्र गोल ऑस्ट्रेलिया ने किया. ऑस्ट्रेलिया के लिए गोवर्स ब्लेक ने गोल किया. पेनल्टी स्ट्रोक के जरिए ही ऑस्ट्रेलिया ने भी दूसरा गोल किया. हालांकि, भारतीय टीम आखिरी लम्हों तक कोई भी गोल नहीं करने दी. इतना ही नहीं, ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी के मिनटों में अपने गोलकीपर को भी हटा लिया था, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ भारत मैच 3-2 से जीत गया.
भारतीय टीम ने ग्रुप फेज के अपने सभी मैच खेल लिए हैं। 5 में से 3 मैचों में टीम को जीत मिली, एक मैच में हार मिली और एक मैच ड्रॉ रहा. इंडिया अब पांच मैचों में 10 अंकों के साथ पूल बी की प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है. भारतीय टीम अपने क्वॉर्टर फाइनल में ग्रेट ब्रिटेन वर्सेस जर्मनी मैच की उपविजेता टीम से भिड़ेगी. पहले मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 3-2, दूसरे मैच में अर्जेंटीना से 1-1 से ड्रॉ, तीसरे मैच में आयरलैंड से 2-0 से जीत और चौथे मैच में बेल्जियम से 2-1 से हार मिली थी.