हमीरपुर में खाद की किल्लत कितनी भयावह हो चली है कि इस कड़ाके की ठण्ड में किसान रात से लाइन लगाने को मजबूर है पर उनकी कही कोई सुनवाई नहीं हो रही है. यह नजारा मौदहा कोतवाली क्षेत्र के सहकारी खाद केंद्र का है जहाँ किसान आधी रात से लाइन लगाए हैं,
मिली जानकारी के अनुसार मौदहा सहकारी खाद केंद्र:में वितरण की स्थिति ऐसी है कि पहले कई बार जमकर हंगामा और मारपीट हो चुकी है, ये लम्बी-लम्बी कतारें जिसमें ना केवल पुरुष है बल्कि महिलायें भी हैं और जब इतनी मेहनत बाद इन्हें इनका नंबर आने पर मना कर दिया जाता तो आक्रोश भड़कना स्वाभाविक है,
खाद की किल्लत को लेकर अभी आज की ही बात नहीं बल्कि पीक्जले एक माह से भी ज्यादा समय से लगातार किसान परेशान हो रहे है, मजे की बात है कि किसानों के साथ महिलाएं व छात्राएं भी खाद लेने के लिए लगी है लाइनों में.
















Leave a Reply