हमीरपुर की सदर कोतवाली क्षेत्र के सिटी फॉरेस्ट रोड पर एक अजीबोगरीब वाक्या देखने को मिला जिसमे मुंह में प्लास्टिक का डब्बा फंसाये एक लकड़बग्घा घूमता रहा. बताया जा रहा है कि या प्लास्टिक का डिब्बा उसके मुंह में तब फंस गया जब वह खाने की तलाश में एक घर के कमरे तक पहुंचा और इसी बीच उसने एक डिब्बें में मुंह मारने की कोशिश की तो डिब्बा फंस गया जिससे वह भड़भड़ा गया और बाहर की तरफ भागा.
तब से वह पूरे गाँव में भागता फिर रहा है है. कुछ लोगों फंसा डिब्बा निकालने की सोची लेकिन डर और पकड़ में ना आने से वह खबर लिखे जाने तक भागता ही रहा. ग्रामीणों ने लकड़बग्घे का वीडियो बनाकर किया सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया.
















Leave a Reply