पेरिस ओलंपिक का नौवां दिन भारत के लिए मिला-जुला रहा था. बैडमिंटन में लक्ष्य सेन को सेमीफाइनल में हार मिली. जबकि भारतीय हॉकी टीम ने ग्रेट ब्रिटेन को शूटआउट में हराकर सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है. लवलीना बोरगोहेन अपना क्वार्टर फाइनल मैच हार गई. लक्ष्य सेन को ब्रॉन्ज मेडल मैच में हार का सामना करना पड़ा है. लक्ष्य को ली जी जिया के हाथों 21-13, 16-21, 11-21 से हार का सामना करना पड़ा. लक्ष्य यदि यह मैच जीतते तो वह ओलंपिक गेम्स में मेडल जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी बन जाते.
कुश्ती में अच्छी खबर
कुश्ती में भारत के लिए अच्छी खबर है. निशा दहिया वूमेन्स फ्रीस्टाइल 68 किग्रा के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं. निशा ने शुरुआती राउंड में पूर्व यूरोपीय चैंपियन टेटियाना रिज्को को 6-4 से हराया.
















Leave a Reply