मनु भाकर 2 मेडल जीतकर देश लौटीं, दिल्ली एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत, देखें सबसे पहला वीडियो

Spread the love

भारत की डबल मेडल विजेता निशानेबाज मनु भाकर पेरिस ओलंपिक में ऐतिहासिक प्रदर्शन के बाद आज (7 अगस्त) वापस स्वदेश . वह दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आईं जहां उनका जोरदार स्वागत हुआ. टर्म‍िनल 3 के वीआईपी गेट से बाहर निकलने के बाद उनका जोरदार स्वागत हुआ, इस दौरान उनके कोच जसपाल राणा भी नजर आए. दोनों की फूल मालाओं में फैन्स ने लाद द‍िया. 

इस दौरान मनु के स्वागत में जमकर लोगों ने नारेबाजी की. ढोल की थाप पर जमकर लोग जश्न मनाते हुए भी नजर आए. मनु ने इस दौरान पेर‍िस ओलंप‍िक में जीते गए दोनों ब्रॉन्ज मेडल भी मीडिया को द‍िखाए. 

रविवार को ओलंप‍िक खेलों की क्लोज‍िंंग सेरेमनी में भाग लेने के लिए इसी सप्ताह पेरिस लौट जाएंगी. मनु भाकर पेरिस ओलंपिक 2024 के समापन समारोह के दौरान भारत की ध्वजवाहक होंगी. 22 वर्षीय मनु ने ओलंप‍िक निशानेबाजी में दो कांस्य पदक जीतकर देश को गौरवान्वित किया है. 

मनु ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर भारत को पेरिस में पहला मेडल दिलाया था. इसके बाद उन्होंने सरबजोत सिंह के साथ मिलकर 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीता. वह तीन ओलंपिक पदक जीतने वाली एकमात्र भारतीय बनकर इतिहास रचने की कगार पर थीं, लेकिन महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में वह मामूली अंतर से चूक गईं थीं.  

शूटिंग में भारत के पदकवीर (ओलंपिक)

1. राज्यवर्धन सिंह राठौड़, रजत पदक: एथेंस (2004) 

2. अभिनव बिंद्रा, स्वर्ण पदक, बीजिंग ओलंपिक (2008) 

3. गगन नारंग, कांस्य पदक: लंदन ओलंपिक (2012) 

4. विजय कुमार, रजत पदक: लंदन ओलंपिक (2012) 

5. मनु भाकर, कांस्य पदक: पेरिस ओलंपिक (2024) 

6.मनु भाकर- सरबजोत स‍िंह, कांस्य पदक: पेरिस ओलंपिक (2024) 

7.स्वप्निल कुसाले, कांस्य पदक: पेरिस ओलंपिक (2024)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *