श्रीलंकाई क्रिकेट टीम ने अपने घर में इतिहास रच दिया है. 27 साल बाद भारतीय टीम को श्रीलंकाई जमीन पर द्विपक्षीय वनडे सीरीज में हार मिली है. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम का श्रीलंका दौरे पर 3 मैचों की वनडे सीरीज में 0-2 से हार झेलनी पड़ी है. इस पूरी सीरीज में नए कोच गौतम गंभीर डगआउट और विराट कोहली मैदान पर बेबस नजर आए.
मौजूदा वनडे सीरीज का पहला मैच टाई हो गया था. इसके बाद दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम को 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में आखिरी और तीसरा वनडे जीतकर भारत के पास सीरीज बराबर करने का मौका था, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. टीम को 110 रनों से हार मिली और उसने सीरीज भी गंवा दी.
27 साल बाद श्रीलंका में वनडे सीरीज हारे
श्रीलंका ने 27 साल बाद अपने घर में इतिहास रच दिया है. उन्होंने 1997 के बाद पहली बार अपने घर में भारतीय क्रिकेट टीम द्विपक्षीय वनडे सीरीज में शिकस्त दी है. इससे पहले अगस्त 1997 में अर्जुन रणतुंगा की कप्तानी वाली श्रीलंकाई टीम ने तब सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली भारतीय टीम को हराया था. तब श्रीलंका 4 मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से जीता था. तब एक मैच बेनतीजा रहा था.
श्रीलंकाई जमीन पर भारतीय टीम ने मेजबान के खिलाफ अब तक कुल 10 द्विपक्षीय वनडे सीरीज (मौजूदा सीरीज मिलाकर) खेली हैं. इनमें से भारतीय टीम ने 5 और श्रीलंका ने 3 सीरीज जीती हैं. 2 सीरीज ड्रॉ रहीं.
बतौर कोच गंभीर की यह पहली वनडे सीरीज
गौतम गंभीर की मुख्य कोच के रूप में यह पहली वनडे सीरीज रही और उन्हें इसमें हार मिली है. पूरी सीरीज में वो डगआउट में बैठकर सिर्फ बेबस ही नजर आए. मैच दर मैच भारतीय टीम स्पिनर्स के खिलाफ बिखरती नजर आई. मगर गंभीर टीम की इस कमजोरी को दूर करने में नाकाम रहे, कम से कम इस सीरीज में तो ऐसा ही देखा गया है.
सीरीज में कोहली का प्रदर्शन भी बेहद खराब
स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने सीरीज के शुरुआती दो मैचों में 38 रन ही बनाए थे. उन्होंने आसानी से अपना विकेट गंवाया जो टीम के लिए चिंता का विषय रहा. आखिरी मैच में कोहली से धांसू प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन वो 20 रन बनाकर चलते बने. इस तरह वो इस सीरीज में कुल 58 रन ही बना सके. यह कोहली के कद के हिसाब से बेहद खराब प्रदर्शन है.
श्रीलंका के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी
देखा जाए तो दोनों टीमों के एक-दूसरे के खिलाफ रिकॉर्ड में भारतीय टीम का पलड़ा भारी है. भारत और श्रीलका के बीच अब तक 171 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान भारत ने 99 मैचों में जीत हासिल की, जबकि श्रीलंका 59 मुकाबलों में विजयी हुआ. वहीं एक 11 मैच बेनतीजा रहे. इसके अलावा दो मुकाबले टाई पर भी छूटे.
भारत और श्रीलंका के बीच हेड टू हेड (ODI)
कुल मैच: 171
भारत जीता: 99
श्रीलंका जीता: 59
बेनतीजा: 11
टाई: 2
















Leave a Reply