इरशाद खान, हमीरपुर।
हमीरपुर जनपद में सुमेरपुर क्षेत्र के पत्योरा गाँव के रहने वाले श्रद्धालु कुंभ स्नान के लिए नाव से निकले है. श्रद्धालुओं का यह जत्था नाव के सहारे प्रयागराज कुंभ पहुंचेगा. प्रयागराज जाने के रास्ते में लगने वाले जाम और अन्य दुश्वारियों से बचने के लिए इन लोगों ने नाव से निकलने का विकल्प चुना है. श्रद्धालु नाव में ही खाने पीने के समान की व्यवस्था कर निकले हैं इन लोगों में कुंभ में स्नान को लेकर भारी उत्साह देखने को मिल रहा है.
महाकुंभ के लिए ना जाम का झाम, ना सड़क हादसे का खतरा; हमीरपुर से नाव पर निकले श्रद्धालु
















Leave a Reply