इरशाद खान, हमीरपुर।
हमीरपुर जनपद के जलालपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ममना गांव में आज उस समय एक अजीबोगरीब व दर्दनाक घटना हो गयी जिसमें खेत की जुताई कर रहा किसान ट्रैक्टर समेत एक ऐसे कुएं में जा गिरा जिसमें भरपूर पानी था और इस वजह से किसान-ट्रैक्टर दोनों समा गए. खबर लिखे जाने तक पुलिस मौके पर पहुंच चुकी थी और रेस्क्यू की तैयारी की जा रही थी
मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह किसान जब खेत की जुताई कर रहा था तभी ट्रैक्टर अनियंत्रित हो कर सीधे कुएं जा गिरा. लोगों को जब तक पता चल पाता तब तक बहुत देर हो चुकी थी. माना जा रहा है कि इस गहरे कुएं में समा जाने से मौत हो गई. इधर पुलिस ने गहरे कुएं जिसमें पानी भरा हुआ है, को खाली करने के लिए पंप के माध्यम से पानी निकालने का काम शुरू कर दिया है और क्रेन भी बुला लिया गया है. कुएं में पानी भरा होने के कारण किसान का फिलहाल कोई सुराग नहीं मिल पाया है.
















Leave a Reply