Advertisement

हरदोई में बारातियों की कार सड़क किनारे पलटी: 6 की मौत, 7 गंभीर; शीशा तोड़कर निकाला

Spread the love

हरदोई में भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. इस हादसे में 7 लोग घायल हो गए. इस हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. राहगीरों और ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी.सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. ये लोग मझिला के कुसमा गांव से शादी में शामिल होने गए थे. घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

मझिला थाना क्षेत्र के ग्राम भुप्पा पुरवा मोड़ के पास ये हादसा हुआ. सभी घायलों को शाहबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया. छह की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार पाली के पटियानीम के नीरज की बारात कुसुमा गांव को गई थी. वापसी के समय आर्टिका कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी.

सीओ शाहाबाद अनुज मिश्रा ने बताया कि पाली के पटियानीम के नीरज की बारात कुसुमा गांव को गई थी. हादसा उस समय हुआ जब बारात लौट रही थी. आर्टिका कार में सवार बाराती पाली जा रहे थे, तभी गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. कार पलटते ही कार सवार लोग छिटक कर बाहर गिर गए, मामले में जरूरी कार्रवाही और आगे की जांच की जा रही है. मृतकों की पहचान जितेंद्र (22), आकाश (18), सिद्धार्थ (6), रामू (35), उदयवीर (23) और जौहरी (40) के रूप में हुई है.

बुलंदशहर में इको-ट्रैक्टर ट्राली की भिड़ंत में 3 की मौत

नेशनल हाईवे पर इको और ट्रैक्टर ट्राली की भिड़ंत में इको सवार तीन लोगों की मौत. हादसे में इको सवार कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. इस हादसे में इको के पडखच्चे उड़ गए. सूचना के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम हाउस और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. पाइप लदे ट्रैक्टर ट्राली से तेज रफ्तार इको के टकराने से दर्दनाक हादसा हुआ. प्लास्टिक पाइप से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली का टायर फटने के बाद ट्राली से टकराई थी इको. मृतक इको सवार दादरी की ओर से खुर्जा की तरफ जा रहे थे. ये हादसा सिकंदराबाद कोतवाली के औद्योगिक क्षेत्र में हुआ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *