हरदोई में ऑटो चालक युवक की धारदार हथियार से सिर पर हमला कर हत्या कर दी गई. उसका सिर कटकर दो हिस्सों में बंट गया था. शव औंधे मुंह ऑटो के आगे की सीट पर पड़ा था. 10 मीटर दूर सिर के कुछ अवशेष भी मिले हैं.
इस वारदात से गुस्साए परिजनों ने कानपुर–हरदोई–कन्नौज हाईवे पर जाम लगा दिया. पुलिस और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. इससे हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई. परिजनों का आरोप है कि युवक को उसके दोस्त ने बेरहमी से मारा है. परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी पर अड़ गए. पुलिस ने किसी तरह समझाकर उन्हें शांत कराया. कार्रवाई का आश्वासन दिया. करीब दो घंटे बाद जाम खुला. पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है. मामला शिवाजी धाम के पास का है.

परिजनों ने हाईवे जाम कर दिया. पुलिस ने उन्हें समझाकर शांत कराया. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा.
युवक की हत्या के बाद घर की महिलाओं ने प्रदर्शन किया. उन्होंने बेटे के दोस्त पर हत्या का आरोप लगाया. अंशुल अपने परिवार में सबसे छोटा बेटा था 26 साल का अंशुल यादव पुत्र अहिवरन यादव कोतवाली शहर के मोहल्ला राधा नगर का रहने वाला था. अंशुल अपने परिवार में सबसे छोटा था. बड़े भाई का नाम अनुज यादव और बहन का नाम ज्योति यादव है.

मां शारदा देवी ने बताया, अंशुल ने 2022 में बीए की पढ़ाई पूरी की थी. करीब डेढ़ महीने से वह ऑटो रिक्शा चलाकर परिवार का भरण-पोषण कर रहा था। मां से बोला- थोड़ा और पैसा कमा लूं फिर आऊं मां ने बताया, अंशुल रोज सुबह करीब 11 बजे ऑटो रिक्शा लेकर निकलता और शाम 5 बजे घर लौटकर खाना खाता था।. मंगलवार को जब वह समय पर नहीं पहुंचा तो शाम करीब 5:44 बजे मां ने फोन किया. बेटे ने जवाब दिया कि आज सवारी कम मिली है, थोड़ा और पैसा कमा लूं फिर घर आऊंगा, लेकिन इसके बाद परिवार को उसकी हत्या की खबर मिली.
Leave a Reply