UP के हरदोई जिले में शनिवार को एक हादसा हो गया, जहां तीन बच्चे शाम को घर से खेलने निकले और उनकी पानी से भरे गड्ढे में डूबकर मौत हो गई. बताया जा रहा कि खनन माफियाओं द्वारा गांव के किनारे खेत में मिट्टी के बड़े-बड़े गड्ढे खोदे गए थे, जिसमें पानी भरा था. ग्रामीणों को जब बच्चों की चप्पल नजर आई तो उन्होंने घुसकर तीनों के शव निकाले और स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे. घटना की सूचना पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए. तीनों बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया गया है. अफसरों का कहना है कि पीड़ित परिवार की हर सम्भव मदद की जाएगी और जांच कराकर दोषियों पर सख्त एक्शन लिया जाएगा.
मामला थाना टड़ियावां क्षेत्र के गौराडांडा का है. जहां तीन बच्चे देर शाम खेलने निकले थे. लेकिन जब कुछ देर बाद वो वापस नहीं लौटे तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. काफी देर तक ग्रामीण बच्चों की खोजबीन करते रहे लेकिन बच्चों का कोई पता नहीं लगा. इसी बीच अचानक गांव के किनारे टड़ियावां के पूर्व ब्लॉक प्रमुख के भाई खुनखुन सिंह जिनके खेत से खनन किया जा रहा था, उसमें गड्ढे में पानी भरा हुआ था. उसी के पास एक बच्चे की चप्पल नजर आई. जिसके बाद ग्रामीणों ने गड्ढे में उतरकर देखा तो तीनों डूबे हुए थे. मृतकों की पहचान कार्तिक 11 वर्ष, अवनीश 10 वर्ष और दुर्गेश के रूप में हुई.
मृतकों में दो बच्चे एक फ़ंक्शन में अपने ननिहाल आये थे, देर शाम मामा के लड़के के साथ खेलने निकले थे. परिजनों का आरोप है माफियाओं ने अवैध तरीके से खोद कर बड़े-बड़े गड्ढे कर दिए, जिसमें बच्चे डूब गए. फिलहाल पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है. मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने परिवार को आर्थिक सहायता देने के साथ ही खनन को लेकर पूरे मामले में जांच के आदेश दिए हैं.
Leave a Reply