हमीरपुर की जनता को अब बिजली की समस्या से निजात मिल जाएगी आज पतारा के 125 केवी पावर स्टेशन से वैकल्पिक तौर पर सप्लाई को जोड़ दिया गया है इससे लोगों को विद्युत संबंधी समस्या से निजात मिलेगी.
सदर विधायक डॉ मनोज प्रजापति ने औपचारिक रूप से इसका शुभारंभ किया. यहां यह बात उल्लेखनीय है कि जिलाधिकारी ने इस कार्य को जल्द से जल्द करने के निर्देश दिए थे.
मालूम हो सुमेरपुर से आई 33 केवी लाइन में अक्सर फाल्ट आने की वजह से हमीरपुर शहर की विद्युत आपूर्ति ठप्प हो जाती थी और इसका कोई निदान नहीं निकल पा रहा था लेकिन जिलाधिकारी ने इस बाबत विचार किया कि पतारा के 132 KV पावर स्टेशन से वैकल्पिक तौर पर कनेक्शन जोड़े जाने से हमीरपुर शहर की विद्युत संबंधी समस्या का निदान हो जाएगा. सुमेरपुर से आई लाइन में फाल्ट होने की स्थिति में 25 मिनट में पतारा से सप्लाई जुड़ जाएगी जिससे लोगों को विद्युत आपूर्ति निर्बाध रूप से मिलने लगेगी.
















Leave a Reply