हरदोई में भाजपा बूथ अध्यक्ष शैलेंद्र उर्फ गौरीशंकर (33) की हत्या कर दी गई. वारदात के बाद शव को तालाब में खूंटे से बांध दिया गया, ताकि वह ऊपर न आ पाए. भाजपा नेता 9 दिन से लापता थे. शुक्रवार सुबह करीब 11:30 बजे ग्रामीण सिंघाड़े में नाव से दवा डालने तालाब में उतरे. इस दौरान नाव एक कपड़े में फंस गई. जब उन्होंने कपड़े को जोर लगाकर खींचा तो शैलेंद्र का शव बाहर आ गया.

शव तालाब में जलकुंभियों के बीच फंसा हुआ था. स्थानीय गोताखोरों ने नाव और रस्सी के सहारे शव को बाहर निकालने की कोशिश की.
गांव वालों की सूचना पर पुलिस पहुंची. शव को निकालने के लिए गोताखोरों को बुलाया गया. भाजपा नेता के परिजनों को भी सूचना दी गई. परिजनों ने कपड़ों से भाजपा नेता की पहचान की. इसी बीच, गोताखोर शव को निकालने के लिए तालाब में उतरे, लेकिन परिजनों ने इसका विरोध कर दिया.

इधर, मौत की सूचना पर शैलेंद्र की पत्नी पहुंच गई. पति की लाश देखकर भड़क गई. उसने दौड़कर कोतवाल की वर्दी तक नोच ली. बवाल बढ़ता देख आसपास के थानों की फोर्स बुलाई गई. एएसपी मौके पर पहुंचे. पूरे दिन हंगामा होता रहा. शाम को पौने छह बजे शव को तालाब से बाहर निकाला गया. शिनाख्त के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया.
21 अगस्त को शैलेंद्र की बीयर की दुकान पर कुछ युवकों से मारपीट हुई थी. इसका CCTV सामने आया था। इसके बाद से वह घर नहीं पहुंचे, यानी तब से लापता थे. परिजनों ने अपहरण और हत्या की आशंका जताते हुए 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. वारदात जिला मुख्यालय से 36 किमी दूर शाहबाद कोतवाली के निहालगंज गांव की है.
शव तालाब में जलकुंभियों के बीच फंसा हुआ था। स्थानीय गोताखोरों ने नाव और रस्सी के सहारे शव को बाहर निकालने की कोशिश की। लेकिन परिजनों ने विरोध कर दिया।
Leave a Reply