उत्तराखंड में मॉनसून की बारिश का कहर जमकर बरप रहा है. भारी बारिश की वजह से सोमवार रात कार्डीगाड़ सहस्त्रधारा क्षेत्र में बादल फटने की घटना सामने आई है. कार्डीगाड़ में बादल फटने के बाद मुख्य बाजार में बड़े पैमाने पर मलबा आ गया. घटना के तुरंत बाद जिला प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही डीएम सविन बंसल ने कमान संभाली. रात ही विभागों से समन्वय किया गया और मौके पर रेस्क्यू टीमें भी भेजी गईं. जिला प्रशासन ने आसपास के लोगों को रात में ही सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट कर दिया. जिला प्रशासन का रेस्क्यू एंड रिलीफ ऑपरेशन जारी है. वहीं देहरादून में आज सुबह से तेज गरज चमक के साथ बारिश शुरू हो गई है.
दुकानें वहीं, दो लोग लापता: प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, कुछ दुकानें बह गई हैं, हालांकि अब तक किसी प्रकार की जनहानि की पुष्टि नहीं हुई है. फिलहाल दो लोग लापता बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश की जा रही है. जानकारी के मुताबिक बादल फटने से 2-3 बड़े होटल क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जबकि बाजार में बनी 7-8 दुकाने ध्वस्त हो गईं हैं. जिला प्रशासन आपदा के दृष्टिगत अलर्ट मोड में है. आईआरएस सिस्टम से जुड़े विभाग भी सक्रिय मोड में हैं.
अलर्ट मोड पर संबंधित विभाग: एसडीआरएफ; एनडीआरफ; लोनिवि; द्वारा साजो सामान जेसीबी उपकरण सहित रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. जिला प्रशासन ने आपदा की गंभीरता को देखते हुए सभी संबंधित विभागों को अलर्ट मोड में रखा है. आईआरएस सिस्टम से जुड़े अधिकारी भी सक्रिय रूप से राहत के कामों में लगे हैं. डीएम के निर्देश पर एसडीएम कुमकुम जोशी भी रात में ही घटनास्थल पर पहुंचीं और स्थिति का जायजा लिया.
आज भी बारिश का अलर्ट: मौसम विभाग के मुताबिक आज देहरादून, चमोली, चंपावत, उधम सिंह नगर, बागेश्वर और नैनीताल जिलों में कुछ जगहों पर बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही अन्य जिलों में भी तेज बारिश होने के भी आसार हैं.
















Leave a Reply