फर्रुखाबाद में एक ऑयल फैक्ट्री में शनिवार देर शाम भीषण आग लग गई. कुछ की पल में आग ने विकराल रूप ले लिया. आग की सूचना मिलते ही क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. फैक्ट्री के आस-पास रहने वाले अपना घर छोड़कर भागे.
फैक्ट्री में करीब 25 मीटर ऊंची लपटें उठ रही हैं. 1 किलोमीटर दूर से आग का विकराल रूप दिख रहा है. सूचना मिलते ही दमकल की 2 गाड़ियां और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. करीब 3 घंटे से आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है. सुरक्षा कारणों और यातायात प्रबंधन के लिए दिल्ली-फर्रुखाबाद मार्ग पर आवाजाही बंद कर दी गई है. मामला नवाबगंज थाना क्षेत्र का है. ऐसा बताया जा रहा है कि फैक्ट्री के टैंक में करीब 3 हजार लीटर डीजल है.
22 बीघा में फैली हुई है ऑयल फैक्ट्री: गांव सादिकपुर में बायो ऑयल फैक्ट्री है. बताया जा रहा है फैक्ट्री में आग करीब साढ़े छह बजे लगी. सूचना पर दमकल की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची. 3 घंटे के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. यह फैक्ट्री 22 बीघा में फैली हुई है। सबमर्सिबल-टयूबवेल के पानी से बुझाई जा रही आग
आग की सूचना पर डीएम आशुतोष कुमार द्विवेदी, एसपी आरती सिंह, एडीएम अरुण कुमार, कायमगंज एसडीएम और सीओ मौके पर पहुंचे. फैक्ट्री में आग लगने के कारण आसपास के गांव के लोग घरों से बाहर निकल आए हैं. लोग अपना सामान भी घरों से निकाल रहे हैं. दमकल में पास के चौरसिया गांव से पानी भरकर लाया जा रहा है. यहां सबमर्सिबल और टयूबवेल से पानी दमकल में भरा जा रहा है.
अफसर मौके पर पहुंचे: फैक्ट्री में आग लगने की सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अफसर मौके पर पहुंचे. डीएम बोले- शॉर्ट सर्किट से लगी आग. डीएम आशुतोष कुमार द्विवेदी ने बताया- गांव सादिकपुर में बायो तेल गैस प्लांट में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई है. वहां कॉमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर रखे थे। जिससे आग तेज हो गई. दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में लगी हैं. हालात नियंत्रण में हैं. एक व्यक्ति हादसे में झुलसा है. उसे जिला अस्पताल भेजा गया है. हादसे में कोई कैजुअल्टी नहीं हुई है.
Leave a Reply