CM योगी ने गुरुवार को बिहार के सीतामढ़ी में चुनावी रैली की. इस दौरान मैदान में जगह नहीं मिली तो योगी को देखने के लिए भीड़ पेड़ पर चढ़ गई. कई समर्थक बैरिकेडिंग पर चढ़कर बैठ गए.
यही नहीं, मीडिया के लिए बनाए गए मंच पर भी लोग चढ़ गए. यह देखकर योगी मुस्कुराने लगे. भाषण बीच में ही रोककर उन्होंने कहा- मंच टूट जाएगा, पत्रकार नीचे गिर जाएंगे. थोड़ा पीछे हट जाइए. बुजुर्ग महिलाओं को आगे आने दीजिए। सीतामढ़ी के बाद योगी पश्चिम चंपारण के बगहा में जनसभा को संबोधित किया. कहा- RJD और सपा का शागिर्द था. हमारी सरकार आई तो उसका जहन्नुम का टिकट कट गया. उसने लखनऊ में बहुत बड़ी हवेली बनाई थी. बुलडोजर से उसे समतल करवाया गया. वहां ऊंची बिल्डिंग बनाई गई. गरीबों के लिए आवास बनवाए गए. मैं उन्हें बांटकर आया हूं. यह एनडीए की सरकार ही कर सकती है.
बिहार में गुरुवार को 18 जिले की 121 विधानसभा सीटों के लिए पहले फेज में वोटिंग हो रही है. इस पर सीएम ने कहा- रुझान बताते हैं कि 121 में 100 सीटों पर भाजपा जीतने वाली है. जो पेशेवर खानदानी माफिया हैं, उनकी जमानत जब्त होगी.

योगी को देखने-सुनने के लिए मैदान में जगह नहीं मिली तो कई लोग पेड़ पर चढ़ गए.
CM योगी के भाषण के प्रमुख अंश-
1- एक रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे: योगी ने चुनावी रैली में कहा- ये लोग पैसों का चारा खा जाते हैं. ये परिवार के अलावा किसी के बारे में नहीं सोचते. इसलिए आपने देखा है कि बिहार के यादव नौजवानों के पिता ने कहा कि मैं तो बिहार में भाजपा के साथ जुड़ूंगा. याद कीजिए, यह क्षेत्र तो माता जानकी का है। हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि जो राम का विरोधी है, वह सबका विरोधी है. यूपी में अब दंगा-फसाद और गुंडागर्दी नहीं है वहीं, बदलाव करने के लिए सावधानी से काम करना है. जाति-पाति में बंटकर नहीं रहना है. एक रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे.
2- रामलला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे, आज सपना साकार हुआ: कांग्रेस और राजद ने भगवान श्रीराम के मंदिर निर्माण का विरोध किया था. वे कहते थे राम हुए ही नहीं, उन्होंने रथयात्रा रोकी, रामभक्तों पर गोलियां चलवाईं लेकिन हमने कहा था ‘राम लला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे’ और आज अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन गया है. अब माता जानकी के धाम सीतामढ़ी में भी भव्य मंदिर निर्माण का कार्य शुरू हो चुका है. यह काम केवल एनडीए ही कर सकता है.

कई समर्थक बैरिकेडिंग पर चढ़कर बैठ गए.
3- अब बिहार में माफिया पस्त, नौजवान मस्त होगा: जो राम का नहीं, वह हमारे किसी काम का नहीं. अब बिहार में भी यूपी की तरह माफिया राज समाप्त होगा। जो खानदानी माफिया हैं, उनकी उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. जैसे उत्तर प्रदेश में माफिया पस्त हुआ, वैसे ही बिहार में भी एनडीए की सरकार बनते ही माफिया का अंत निश्चित है. सीएम योगी ने कहा- जो खानदानी माफिया हैं, उनकी हालत अब पतली होने वाली है.
4- अब बिहार की जनता ठगी के मायाजाल में नहीं फंसेगी: सीएम योगी ने जनता से सवाल किया कि कौन थे वे लोग जिन्होंने बिहार के नौजवानों के सामने पहचान का संकट खड़ा किया? कहा- जिस बिहार ने देश को बुद्ध, महावीर, डॉ. राजेंद्र प्रसाद, जयप्रकाश नारायण और कर्पूरी ठाकुर दिए, उस बिहार को RJD और कांग्रेस ने भ्रष्टाचार और अराजकता में झोंक दिया था. बिहार के नौजवानों ने अपनी मेधा से दुनिया में नाम कमाया, लेकिन कांग्रेस-राजद ने उसी बिहार की पहचान धूमिल की. अब बिहार की जनता ठगी के मायाजाल में नहीं फंसेगी.
5- 11 वर्षों में भारत की तस्वीर और तकदीर बदली: सीएम ने कहा- पिछले 11 वर्षों में भारत की तस्वीर और तकदीर दोनों बदली है. आज बिहार में सड़क, बिजली, पानी, रेलवे और एयर कनेक्टिविटी सब बेहतर हुई है. हर जिले में मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज खुले हैं। गरीब कल्याणकारी योजनाओं से हर परिवार तक राहत पहुंची है. 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन, 50 करोड़ को स्वास्थ्य बीमा, 12 करोड़ को उज्ज्वला योजना, 4 करोड़ को आवास और 3 करोड़ को मुफ्त बिजली कनेक्शन मिले हैं. यह एनडीए की सरकार ही है, जो बिना भेदभाव हर गरीब तक योजनाओं का लाभ पहुंचा रही है.

















Leave a Reply