प्लेन क्रैश में अजित पवार का निधन, बारामती हादसे में 5 लोगों की मौत, जल गया पूरा विमान

Spread the love

NCP नेता और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार को ले जा रहा एक विमान बारामती में हादसे का शिकार हो गया. इस हादसे में अजित पवार सहित कुल पांच लोगों की मौत हो गई है. बुधवार सुबह महाराष्ट्र के बारामती में लैंड के वक्त प्लेन के क्रैश की घटना हुई. अजित पवार चुनाव प्रचार के लिए बारामती जा रहे थे. अभी तक यहा साफ नहीं हो पाया है कि विमान ने क्रैश लैंडिंग की या कोई तकनीकी खराबी चलते ये हादसा हुआ है. घटना के बाद प्राइवेट चार्टर्ड विमान पूरी तरह से जल गया है.

एयरक्राफ्ट में अजित पवार के अलावा उनके एक पीएसओ, सहायक और दो क्रू मेंबर सवार थे. प्लेन के क्रैश होने की क्या वजह रही, इसके बारे में जांच की जा रही है. अजित पवार जिला परिषद चुनाव से जुड़ी एक रैली में शामिल होने के लिए बारामती पहुंच रहे थे, लेकिन वह इसमें जा नहीं सके. अजित पवार मंगलवार की शाम को ही मुंबई में सीएम देवेंद्र फडणवीस एक साथ एक कैबिनेट कमेटी की मीटिंग में मौजूद थे.

अजित पवार को लेकर यह कहा जाता रहा है कि वह कभी सत्ता से बाहर नहीं रहे. कुल 4 मुख्यमंत्रियों के साथ 6 बार डिप्टी सीएम के तौर पर काम करने वाले अजित पवार को प्यार से अजित दादा कहा जाता था. उनके जाने से महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा शून्य पैदा हो गया है.

शरद पवार के परिवार को भी इससे बड़ा झटका लगा है. बीते कुछ दिनों से अजित पवार परिवार में एकता के लिए भी प्रयास कर रहे थे. इसके अलावा वह मुख्यमंत्री बनने की इच्छा भी अपने साथ ही लेकर चले गए। उन्होंने कई बार कहा था कि मैं मुख्यमंत्री बनने की इच्छा रखता हूं, लेकिन ऐसा हो ना सका. वह अपने करियर में कुल 6 बार और महाराष्ट्र में सबसे लंबे समय तक डिप्टी सीएम रहे.

विमान कंपनी बोली- दृश्यता कम होने के चलते हादसा: अजित पवार जिस विमान में सवार थे, उसकी कंपनी VSR का कहना है कि प्लेन में कोई खामी नहीं थी। VSR एविएशन का कहना है कि दृश्यता की कमी के चलते शायद ऐसा हादसा हुआ है क्योंकि पायलट भी अनुभवी थे।

 पीएम मोदी बोले- जनता के नेता थे अजित पवार

पीएम मोदी ने ट्विटर पर अजित पवार के निधन पर दुख जताया है। उन्होंने लिखा कि अजित पवार जनता के नेता थे। उनकी जमीनी पकड़ अद्भुत थी। उन्हें महाराष्ट्र की जनता की फ्रंट पर रहकर सेवा करने के लिए जाना जाता है। प्रशासनिक मामलों पर उनकी समझ और गरीबों के लिए उनके काम याद किए जाएंगे। उनका असमय निधन बेहद दुखद और स्तब्ध करने वाला है। उनके परिवार और लाखों प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। ओम शांति!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *