UP के फर्रुखाबाद से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है. थाना कादरीगेट क्षेत्र के फतेहगढ़ रोड पर दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. इस दर्दनाक हादसे ने मृतकों के परिवारों समेत पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया है.
जानकारी के मुताबिक, तीनों युवक एक वैवाहिक कार्यक्रम से लौट रहे थे. तभी सामने से आ रही दूसरी बाइक से जबरदस्त टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भयावह थी कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए और मौके पर चीख-पुकार मच गई.
हादसे में मारे गए युवकों में एक फूड डिलीवरी का काम करता था, जबकि दूसरा सूचना विभाग में कर्मचारी बताया जा रहा है. गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए कानपुर रेफर कर दिया गया है. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया और जांच शुरू कर दी गई है.

















Leave a Reply