Advertisement

Delhi Blast का कानपुर कनेक्शन: आतंकी की पार्टनर डॉ. शाहीन कानपुर मेडिकल कालेज में प्रवक्ता थी

Spread the love

आतंकी की पार्टनर डॉ. शाहीन शाहिद कानपुर के गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज (GSVM) में तैनात थी. शाहीन ने साल 2006 में जीएसवीएम प्रवक्ता पद पर ज्वाइन किया था. वह यहां 2013 तक फार्माकोलाजी की प्रवक्ता रही. फिर जीएसवीएम से वह 2013 में बगैर सूचना के चल रही थी.

आज मंगलवार को खुफिया एजेंसियां जांच के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचीं और उन्होंने विभाग के अधिकारियों से गहन पूछताछ की. जांच में सामने आया है कि डॉ. शाहीन ने वर्ष 2015 में अपने पति जफर हयात से तलाक ले लिया था और उनका पता लखनऊ का लिखा है. खुफिया एजेंसियां उनके लापता होने के पीछे के कारणों और उनके संपर्क सूत्र की गहनता से जांच कर रही हैं. अधिकारियों से पूछताछ की गई है, ताकि उनकी कार्यशैली और निजी जीवन से जुड़ी कोई अहम जानकारी मिल सके.

बताया जा रहा है कि डॉ. शाहीन सईद ने प्रयागराज से MBBS से किया था. उसके पहले पति डॉ. जफर सईद नेत्र रोग विभाग के डॉक्टर हैं। तलाक के बाद वह आतंकी डॉ. मुजम्मिल की गर्लफ्रेंड बन गई. दिल्ली में बम धमाके बाद से जांच में पता चला कि शाहीन जैश की महिला विंग की चीफ है. वह भारत में महिला आतंक ब्रिगेड बना रही थी. शाहीन जैश के जमात उल मोमिनात संगठन से भी जुड़ी हुई थी.

गणेश शंकर विद्यार्थी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज में उसने साल 2006 में प्रवक्ता के तौर पर ज्वाइन किया था. UPPSC के माध्यम से प्रवक्ता पद पर हुआ था चयन कॉलेज सूत्रों की माने तो डॉ. शाहीन शाहिद का चयन UPPSC के माध्यम से प्रवक्ता पद पर हुआ था.

साल 2009 में छह माह के लिए उसका तबादला कन्नौज मेडिकल कॉलेज में कर दिया गया जिसके बाद 2010 में वह वापस कानपुर आ गईं. इसके बाद कॉलेज के रिकॉर्ड के अनुसार, 2013 में डॉ. शाहीन ने कॉलेज को बिना किसी सूचना दिए ही अनुपस्थित हो गईं थी. काफी पत्राचार हुए लेकिन शाहीन ने एक बार भी नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया.

कॉलेज के अन्य साथियों ने भी संपर्क करने की कोशिश की, मगर कुछ पता नहीं चला. आखिरकार, 2021 में शासन ने उन्हें सेवा से बर्खास्त कर दिया. मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों के मुताबिक, डॉ. शाहीन का निजी जीवन भी विवादों में रहा. साल 2015 में उसका तलाक पति जफर से हो गया. तलाक के बाद वह लखनऊ में रह रही थी.

फरीदाबाद से शाहीन को अरेस्ट किया गया था: सोमवार को डॉक्टर शाहीन शाहिद को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने फरीदाबाद से गिरफ्तार किया था. शाहीन AK-47 लेकर चलती थी, जो उसकी कार से बरामद हुई है. जम्मू-कश्मीर पुलिस उसे अपने साथ लेकर चली गई.

डॉक्टर शाहीन शाहिद लखनऊ में लालबाग की रहने वाली है. वह फरीदाबाद आतंकी साजिश में गिरफ्तार डॉक्टर मुजम्मिल शकील की सहयोगी और गर्लफ्रेंड थी. मुजम्मिल, डॉक्टर शाहीन की कार इस्तेमाल करता था. शाहीन की कार से AK-47 राइफल, जिंदा कारतूस और अन्य संदिग्ध सामग्री बरामद हुई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *