Advertisement

हमीरपुर में बरामद महिला के अर्धनग्न शव मामले का खुलासा, प्रेमी दरोगा ने की थी हत्या

Spread the love

इरशाद खान,हमीरपुर।
हमीरपुर की मौदहा कोतवाली क्षेत्र केअंतर्गत 13 नवंबर को मिले महिला के अर्धनग्न शव का खुलासा हमीरपुर पुलिस ने कर दिया है. यह जघन्य हत्या और किसी ने नहीं बल्कि महिला के प्रेमी दरोगा अंकित कुमार ने बड़ी बेरहमी से लोहे की रॉड मारकर की. हत्या करने की वजह शादी का दबाव बनाने के चलते की. महिला की हत्या के बाद प्रेमी दरोगा अंकित कुमार कार से बॉडी को सुनसान इलाके में फेक कर फरार हो गया था.

उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक डॉक्टर दीक्षा शर्मा ने दी. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए चार टीमें लगाई गयीं थी सीसीटीवी फुटेज व सर्विलेंस के जरिए पुलिस ने हत्यारे प्रेमी दरोगा अंकित को गिरफ्तार किया और हत्या में प्रयोग की गई लोहे की रॉड व कार बरामद कर ली गयी है.

बीती 12 तारीख को दरोगा अंकित कुमार महिला को लेकर घूमने गया था तभी रास्ते में विवाद के बाद उसने महिला को मौत के घाट उतार दिया था जनपद के कबरई इलाके में तैनाती के दौरान मृतक महिला दरोगा अंकित के संपर्क में आयी थी. हत्यारोपी दरोगा अंकित कुमार वर्तमान में महोबा जिले में तैनात था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *