रिजवान उददीन, फतेहपुर।
फतेहपुर जिले के कोतवाली बिंदकी क्षेत्र के खजुहा कस्बे में मंगलवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां 28 वर्षीय लेखपाल सुधीर कुमार कोरी पुत्र स्वर्गीय श्यामलाल कोरी ने अपने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सुबह करीब 7 बजे जब लोगों ने दरवाजा नहीं खुलते देखा तो शक होने पर उसे तोड़ा गया, तब तक सुधीर की मौत हो चुकी थी.
घटना की जानकारी मिलते ही उप जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका अग्रवाल और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू की.
बताया जा रहा है कि मृतक लेखपाल सुधीर की बुधवार को शादी थी. उसकी बारात बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के सीतापुर गांव जाने वाली थी। काजल पुत्री रघुनंदन से उसका विवाह तय हुआ था. परिजनों का कहना है कि सुधीर पिछले कुछ समय से विभागीय काम के भारी दबाव में था, जिसके चलते उसने यह आत्मघाती कदम उठाया.
मृतक ब्लॉक खजुहा के सुलतानगढ़ क्षेत्र में तैनात था. घटना के बाद परिजनों, रिश्तेदारों और ग्रामीणों में भारी नाराजगी देखने को मिली। उनका कहना है कि जब तक जिम्मेदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं होगा, तब तक वे शव का उठान नहीं होने देंगे.
पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी है और अधिकारियों ने परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

















Leave a Reply