कानपुर देहात में शिवली थाना क्षेत्र के भेवान-केसरी निवादा मार्ग पर नया पुर्वा के पास मंगलवार दोपहर ऊसर भूमि में गल्ला व्यापारी का शव संदिग्ध हालत में पड़ा मिला, उसके ऊपर उसकी बाइक भी पड़ी थी, स्थानीय लोगों ने शव पड़ा देख घटना की जानकारी पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर छानबीन की है, मौके पर आए परिजन ने हत्या का आरोप लगाया है,
शिवली थाना क्षेत्र अरसदपुर निवासी गल्ला व्यापारी राजाबाबू (22) पुत्र संतराम का शव नया पुरवा गांव के पास संदिग्ध हालत में ऊसर भूमि में पड़ा मिला, शव मिलने की जानकारी मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई, भेवान के पूर्व प्रधान रामपाल राजपूत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल पर छानबीन की, पुलिस को शव से कुछ दूरी पर चार शराब के खाली क्वार्टर, ग्लास व कुछ दूरी पर एक पेड़ा पड़ा मिला,

फॉरेंसिक टीम की छानबीन के दौरान मृतक के सीने में एक खून से लथपथ पत्र चिपका मिला है, वहीं, सीने पर तीन घाव मिले हैं और पास में ही एक ब्लेड भी पड़ा मिला, उसका मोबाइल व रुपये गायब थे, एएसपी राजेश पांडेय ने भी घटनास्थल पर जांच पड़ताल की है। राजाबाबू की मौत की जानकारी पर उसके पिता संतराम, भाई प्रमोद, मां सुखदेही व परिजन रोते बिलखते हुए मौके पर पहुंच गए, प्रमोद ने बताया कि भाई अविवाहित था और गल्ला का व्यापार करता था,
सोमवार दोपहर तीन बजे वह घर से डेढ़ लाख रुपये शिवली स्थित पीएनबी बैंक शाखा में जमा करने के लिए बाइक से निकला था, देर रात तक घर न आने पर परिजन ने उनकी तलाश कर रहे थे, सुबह उसका शव मिलने की जानकारी हुई, भाई शराब का सेवन नहीं करता था, उसकी हत्या की गई है, थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट व जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी,















Leave a Reply