पुनीत शुक्ला, कानपुर।
कानपुर में घाटमपुर के पतारा में शुक्रवार कों भीषण सड़क हादसा हो गया. कानपुर-सागर हाईवे स्थित रिंद नदी पुल पर ओमिनी वैन और ऑटो की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी, कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए और मौके पर चीख-पुकार मच गई. हादसे में ऑटो और वैन में सवार करीब आधा दर्जन यात्री घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को बिधनू सीएचसी पहुंचाया जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
दरसल, घाटमपुर थाना क्षेत्र के धरमपुर बंबा स्थित रिंद नदी पुल पर ओमिनी वैन और ऑटो की आमने सामने भिड़ंत हो गईं. हादसे के बाद हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और कुछ देर के लिए यातायात पूरी तरह बाधित हो गया. राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी.
जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायलों को वाहनों से बाहर निकलवाया और एंबुलेंस के जरिए सभी घायलों को बिधनू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भेजा गया जहां डॉक्टर ने सभी घायलों को प्राथमिक उपचार करने के साथ तीन लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें कानपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
















Leave a Reply