कानपुर में ठंड में 65 को हार्ट अटैक, 15 को ब्रेन स्ट्रोक; सभी स्कूल आज बंद

Spread the love

कानपुर में शीतलहर से ठिठुरन बढ़ गई है. आज नर्सरी से 12वीं तक के सभी स्कूल बंद हैं। डीएम ने बढ़ती ठंड को लेकर यह आदेश दिया है. सुबह शहर में कोहरा नहीं रहा.

IMD ने शुक्रवार सुबह पिछले 24 घंटे का न्यूनतम तापमान जारी किया, जिसमें कानपुर यूपी का 5वां सबसे ठंडा जिला रहा. सबसे कम तापमान बाराबंकी (6°C), हरदोई (6°C), गोरखपुर (6.4°C), आजमगढ़ (6.9°C) और कानपुर 7.2°C रहा.

मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से 2.1 डिग्री सेल्सियस कम 19.9 डिग्री दर्ज किया गया.

कानपुर में ठंड में हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक के मरीज बढ़े हैं. गुरुवार को कार्डियोलॉजी में हार्ट अटैक के 65 मरीज भर्ती हुए. हैलट इमरजेंसी में ब्रेन स्ट्रोक के 15 मरीज भर्ती हुए. कार्डियोलॉजी में 6 और हैलट में 1 मरीज मृत अवस्था में लाया गया. कार्डियोलॉजी ओपीडी में 509 लोगों की जांच की गई.

ठंड से बचाव के लिए अलाव तापते लोग.

दिन में गलन से अभी राहत की उम्मीद नहीं: मौसम विशेषज्ञ डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि भारत मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले कुछ दिनों में हालात में खास सुधार की उम्मीद नहीं है. नमी के कारण धुंध, ऊंचे बादल और कोहरा छाया रहेगा. हालांकि दिन में धूप निकलने से हल्की राहत मिल सकती है.

उत्तर-पश्चिमी हवाओं की गति भी अगले दो दिन कम रहने का अनुमान है. कानपुर मंडल सहित पूरे उत्तर प्रदेश में रात और दिन के तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा. सुबह और शाम के साथ-साथ अब दिन में भी गलन की स्थिति बनी रहेगी.

कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर सुबह सन्नाटा दिखा: महाराजपुर में कानपुर-प्रयागराज नेशनल हाईवे पर आधी रात घना कोहरा रहा। इससे पूरे क्षेत्र में दृश्यता लगभग शून्य हो गई. घने कोहरे के कारण हाईवे पर वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई. ठंड में लोग बहुत जरूरी होने पर ही घरों से निकल रहे हैं. सुबह हाईवे पर सन्नाटा दिखा.

45 ट्रेनें रहीं लेट: कोहरे के चलते बीते कई दिनों से ट्रेनों के लेट होने का सिलसिला जारी है. गुरुवार को 45 ट्रेनें तय समय से घंटों देरी से कानपुर सेंट्रल पहुंची. नई दिल्ली से लखनऊ जाने वाली तेजस एक्सप्रेस (82502) 09.02 घंटे देरी से आईं.

बरौनी से नई दिल्ली जाने वाली हमसफर (02563) 16.12 घंटे व कटिहार से नई दिल्ली जाने वाली चंपारण हमसफर एक्सप्रेस (15705) 10.23 घंटे लेट रही. बनारस से इंदौर जाने वाली काशी महाकाल एक्सप्रेस (20413) 11.51 घंटे लेट पहुंची. इसके अलावा कई राजधानी एक्सप्रेस भी तय समय से देरी से आईं.

घंटेभर देर से पहुंची मुंबई की फ्लाइट: कानपुर में कोहरे और धुंध के कारण गुरुवार को मुंबई की फ्लाइट 1.10 घंटे की देरी से चकेरी एयरपोर्ट पहुंची. फ्लाइट 3.45 बजे कानपुर पहुंची। 4.14 मिनट पर कानपुर से मुंबई के लिए उड़ान भरी. दिल्ली और बेंगलुरु की फ्लाइट 2 मिनट पहले चकेरी एयरपोर्ट पर आईं और समय से उड़ान भर सकीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *