ICC महिला विश्व कप 2025 की विजेता और भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सदस्य क्रांति गौड़ बुधवार को महोबा पहुंचीं. उन्होंने कुलपहाड़ कस्बे के चिराग एकेडमी का उद्घाटन किया और बच्चों को क्रिकेट टिप्स देते हुए उन्हें मेहनत और समर्पण के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी. युवाओं ने सेल्फी और ऑटोग्राफ लेने के लिए भारी भीड़ जुटाई.
दुर्गा फार्म हाउस द्वारा संचालित इस एकेडमी में पहुंचते ही युवाओं और क्रिकेट प्रेमियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. फीता काटने के साथ ही तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा ग्राउंड गूंज उठा।क्रांति गौड़ ने बच्चों के साथ क्रिकेट खेलकर उनके उत्साह को बढ़ाया और खेल से जुड़े आवश्यक टिप्स दिए. उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड को पहले पिछड़ा और अपेक्षा कम क्षेत्र के रूप में जाना जाता था, लेकिन अब यहां की पहचान बदल रही है.
उन्होंने युवाओं को घरों से बाहर निकलकर अपनी रुचि और मेहनत के क्षेत्र में समर्पित होने की प्रेरणा दी. उनका कहना था कि परिवार का सहयोग बहुत महत्वपूर्ण है, लेकिन अपने प्रयास और मेहनत से ही सफलता हासिल की जा सकती है. क्रांति ने युवाओं को यह भी समझाया कि मेहनत, लगन और सही दिशा में प्रयास ही उन्हें अपने सपनों तक पहुंचा सकती है. बच्चों ने कहा कि क्रांति दीदी से उन्होंने बहुत कुछ सीखा और उनकी बातों को अपने जीवन में उतारेंगे.
युवाओं ने गौरव व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे क्षेत्र की बेटी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन किया है और अब हम सभी की बारी है कि हम भी अच्छे प्रदर्शन से क्षेत्र और देश का नाम ऊंचा करें.
इस मौके पर युवा क्रिकेट प्रेमियों ने सेल्फी और ऑटोग्राफ लेने का भी भरपूर आनंद लिया. क्रांति गौड़ का यह दौरा न केवल बच्चों के लिए प्रेरणास्पद रहा, बल्कि पूरे बुंदेलखंड क्षेत्र में खेल और शिक्षा के प्रति उत्साह को बढ़ाने वाला साबित हुआ.

















Leave a Reply