साल 2025 के आखिरी महीने की शुरुआत होने वाली है. दिसंबर महीने में कई प्रमुख व्रत त्योहार आते हैं. व्रत त्योहारों की सूची में मोक्षदा एकादशी व्रत, प्रदोष व्रत, पूर्णिमा व्रत, मासिक शिवरात्रि और अमावस्या जैसे प्रमुख पर्व शामिल हैं. ऐसे में आप व्रत त्योहारों के दिन-तारीख के साथ साथ विवाह के मुहूर्त की भी सूची देख सकते है.

दिसंबर में विवाह के लिए सिर्फ तीन दिन: दिसंबर 2025 में शादी के लिए बहुत कम दिन शुभ हैं. विवाह के लिए मुख्य शुभ मुहूर्त 4, 5 और 6 दिसंबर को हैं. इसके बाद शादी के योग खत्म हो जाएंगे16 दिसंबर 2025 से खरमास शुरू हो जाएगा, जिसके कारण शादी विवाह पर रोक लग जाएंगे.
















Leave a Reply