यूपी के जालौन में थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय ने सर्विस रिवाल्वर से गोली मारकर सुसाइड कर लिया. बुलेट उनके सिर के आर-पार हो गई. इसमें एक महिला सिपाही मीनाक्षी शर्मा का नाम सामने आया है.
सूत्रों के मुताबिक, शुक्रवार रात इंस्पेक्टर ने जब सुसाइड किया, उस वक्त महिला सिपाही उनके कमरे में ही थी. वह चीखती हुई बाहर आई और कहा- साहब ने गोली मार ली है. फिर वहां रुकने की बजाय भाग गई. थाने के आसपास कई सीसीटीवी हैं, जिनमें महिला सिपाही भागती हुई नजर आ रही. जालौन एसपी दुर्गेश कुमार ने कहा- इंस्पेक्टर के गोली मारने की सूचना महिला सिपाही ने सबसे पहले दी थी। उसकी भूमिका की भी जांच की जा रही. उससे पूछताछ की जा रही है. उधर, इंस्पेक्टर ke परिवार शनिवार सुबह संत कबीरनगर से जालौन पहुंचा. उनके भतीजे प्रशांत ने आरोप लगाया कि चाचा का मर्डर किया गया। वहीं, पति का शव देखकर पत्नी बिलख पड़ीं. इस पर महिला सीओ ने उनको सांत्वना दी। पत्नी की शिकायत पर महिला सिपाही मीनाक्षी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है.

उरई में सीओ अर्चना सिंह को देख पत्नी माया फिर बिलख उठीं. सीओ ने गले लगाकर शांत कराया.
उरई जिला मुख्यालय से करीब 51 किलोमीटर दूर कुठौंद थाना है. अरुण कुमार राय थाना प्रभारी थे। थाना कैंपस में ही रहते थे. सिपाहियों ने बताया कि शुक्रवार शाम वह थाने के पास चल रहे पंच कुंडीय महायज्ञ के भंडारे में शामिल हुए. वहां उन्हें सम्मानित किया गया। इसके बाद जालौनी माता मंदिर के पुजारी सर्वेश महाराज की बेटी की शादी में पहुंचे. वहां वर-वधू को आशीर्वाद देने के बाद रात करीब 9 बजे थाने स्थित अपने सरकारी आवास आ गए. थाने में ही उन्होंने पत्नी से बात की. बोला- खा-पी लिया है, अब सोने जा रहा हूं. चंद कदम दूर ही उनका सरकारी आवास था. फिर वह कमरे में चले गए.

इंस्पेक्टर अरुण राय की मां प्रभावती देवी भी बेटे की लाश देखने के बाद चिल्ला-चिल्लाकर रोने लगीं. कहने लगीं- हमारा बाबू, हमारा भैया कहां चला गया.
करीब 30 मिनट बाद ही कमरे से गोली चलने की आवाज आई. ट्रैक सूट पहने एक महिला सिपाही भागते हुए बाहर आई. चीखकर कहा कि साहब ने गोली मार ली. फिर वहां से भाग गई। थाने में तैनात सिपाही दौड़ते हुए कमरे में पहुंचे. वहां इंस्पेक्टर खून से लथपथ बेड पर पड़े थे. उन्हें तुरंत उरई अस्पताल ले जाया गया. जहां कुछ देर के इलाज के बाद उनकी मौत हो गई. थाने और आवास के कमरे की फोरेंसिक टीम ने जांच की.

CCTV में ट्रैक सूट पहने महिला सिपाही भागते हुए दिखाई दे रही है.
महिला सिपाही और इंस्पेक्टर का कनेक्शन जानिए
1- थाने के सिपाहियों ने बताया कि महिला सिपाही 112 में तैनात है. वह इंस्पेक्टर को ब्लैकमेल कर रही थी. उनसे बार-बार रुपए की डिमांड कर रही थी. महिला सिपाही के पास इंस्पेक्टर के कुछ वीडियो थे. परेशान होकर इंस्पेक्टर ने सुसाइड कर लिया.
2- लोकल इंटेलिजेंस यूनिट (LIU) के एक अधिकारी ने बताया- महिला सिपाही की फरवरी में शादी थी. जब इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय की पोस्टिंग कोंच कोतवाली में थी, तो महिला सिपाही वहीं पोस्टेड थी.
3- महिला सिपाही पिछले 10 दिन से ड्यूटी से गायब थी. इस दौरान वह इंस्पेक्टर के आवास के आसपास दिखाई दे रही थी. महिला सिपाही ने ही इंस्पेक्टर की मौत की थाने में सूचना दी थी.
एएसपी प्रदीप कुमार वर्मा ने कहा- महिला सिपाही का वीडियो उनके सामने आया है. इसकी जांच की जा रही है.
















Leave a Reply