UP के जालौन में इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय की मौत मामले में महिला सिपाही मीनाक्षी शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया. उसे पुलिस रविवार को कोर्ट ले गई.
पुलिस महिला सिपाही को शनिवार से ही कस्टडी में लिए थी. पुलिस अफसर लगातार उससे पूछताछ कर रहे थे. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, महिला सिपाही कुछ सवालों का सही से जवाब नहीं दे पाई. महिला सिपाही मीनाक्षी शर्मा ही इंस्पेक्टर अरुण के कमरे में थी, जब उनकी मौत हुई. इसके बाद इंस्पेक्टर अरुण की पत्नी माया राय ने मीनाक्षी शर्मा पर हत्या करने या करवाने की FIR कराई थी.
हालांकि, इंस्पेक्टर अरुण की मौत की गुत्थी अभी सुलझ नहीं पाई है. शुरुआत में मामला महिला सिपाही मीनाक्षी शर्मा की ब्लैकमेलिंग से तंग आकर सुसाइड का बताया जा रहा था लेकिन इंस्पेक्टर का शव मच्छरदानी के अंदर शव मिला और 9 एमएम पिस्टल से चली गोली कमरे से नहीं मिली. हालांकि, शुरुआती जांच इशारा कर रही कि महिला सिपाही को कमरे में देखते ही इंस्पेक्टर ने खुद को गोली मार ली. मीनाक्षी सिर्फ 3 मिनट में थाने में आई और भाग गई. इसी के चलते पुलिस ने मीनाक्षी को कल ही हिरासत में ले लिया था. रविवार दोपहर बाद पुलिस की टीम प्राइवेट कार से मीनाक्षी का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुठौंद में मेडिकल कराने पहुंची.

पुलिस ने शनिवार से रविवार तक महिला सिपाही (काले कपड़ों मे) से पूछताछ की, फिर उसे गिरफ्तार कर लिया.
जुलाई-2024 में संपर्क में आए थे इंस्पेक्टर और महिला सिपाही: पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इंस्पेक्टर राय और मीनाक्षी जुलाई- 2024 में एक-दूसरे के संपर्क में आए थे. दोनों उस वक्त जालौन के कोंच थाने में तैनात थे. तभी उनके बीच नजदीकियां बढ़ीं। कोंच से उरई ट्रांसफर होने के बाद मीनाक्षी का इंस्पेक्टर राय के पास आना-जाना था. जब उनका ट्रांसफर कुठौंद थाने में किया गया तो वहां भी अक्सर मीनाक्षी आती थी. मीनाक्षी आई-फोन यूज करती थी.
3 लाख का हार लिया: उसने हाल ही में 3 लाख का हार लिया था. चर्चा है, कि इंस्पेक्टर राय ने ही इसे दिलवाया था. डिपार्टमेंट में यह भी चर्चा है कि मीनाक्षी के पास इंस्पेक्टर के कुछ निजी वीडियो थे, जिसे लेकर वह उन्हें लगातार ब्लैकमेल करती थी. अब 25 लाख रुपए मांग रही थी.
















Leave a Reply