इरशाद खान, हमीरपुर।
हमीरपुर की सदर कोतवाली क्षेत्र में नहर किनारे एक विधवा महिला का शव मिलने का मामला सामने आया है. पुलिस को घटना की सूचना सोमवार सुबह करीब नौ बजे मिली. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने नहर किनारे शव पड़ा होने की जानकारी दी थी. मृतका के गले पर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे गला घोंटकर हत्या की आशंका जताई जा रही है.
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की. मृतका की पहचान फूलन देवी निवासी सहजना गांव के रूप में हुई है. परिजनों के अनुसार फूलन देवी रविवार शाम से लापता थीं. सोमवार सुबह शव मिलने की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. दीक्षा शर्मा और अपर पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. मौके पर फोरेंसिक टीम ने भी पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किए.
परिजनों ने महिला की हत्या कर शव नहर किनारे फेंके जाने की आशंका जताई है. पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. थाना प्रभारी पवन पटेल ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों की पुष्टि होगी. तहरीर मिलने पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.
















Leave a Reply