कौशांबी में घने कोहरे ने एक और जान ले ली. बेकाबू डंपर ने स्कूल जा रही छात्रा को रौंद दिया. डंपर की चपेट में आई छात्रा का सिर बुरी तरह कुचल गया. डंपर में फंसकर वह 50 मीटर तक घिसटती रही। सड़क पर कई मीटर तक मांस के टुकड़े बिखर गए.
छात्रा की मां पहुंची तो बेटी का शव देखते ही लिपटकर फूट-फूटकर रोने लगी. घटना गुरुवार सुबह की जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर महेवा घाट थानाक्षेत्र की है. छात्रा साइकिल से स्कूल जा रही थी, डंपर ने पीछे से ठोकर मार दी.

हादसा इतना भयावह था कि 50 मीटर तक सड़क पर मांस के टुकड़े बिखरे थे.
महेवा घाट थाना क्षेत्र के महेवा उपहार गांव निवासी छोटन निषाद की छोटी बेटी सरिता देवी (16) टिकरा गांव स्थित स्वर्गीय सुरेंद्र इंटर कॉलेज में हाईस्कूल की छात्रा थी. वह रोज की तरह गुरुवार सुबह अपनी साइकिल से स्कूल जाने के लिए निकली थी. कोहरा बेहद घटना था. वह बैरागीपुर चौराहे के पास पहुंची थी, उसी वक्त पीछे से आ रहे डंपर की चपेट में आ गई. छात्रा करीब 50 मीटर तक पहिए में फंसकर घिसटती रही. पहिए के नीचे उसका सिर आने से शरीर का वह हिस्सा लगभग गायब सा हो गया. सड़क पर खोपड़ी के हिस्से बिखर गए.
हालांकि, ठोकर लगने के बाद छात्रा जोर से चीखी थी लेकिन डंपर चालक ने गाड़ी नहीं रोकी. उल्टे उसने स्पीड बढ़ा दी. छात्रा की चीख सुनकर आसपास के लोग दौड़े. ड्राइवर को दौड़ाया लेकिन वह गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. राहगीरों की सूचना पर महेवा घाट थाना प्रभारी धीरेन्द्र सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. परिजन को सूचना देने के साथ डंपर को कब्जे में लिया.
















Leave a Reply