UP के बांदा में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है जहां बांदा के चिल्ला थाना क्षेत्र में दोहतरा गांव के पास गुरुवार रात दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हुई, जिसके बाद पीछे से आए ट्रक ने गिरे बाइक सवारों को रौंद दिया.
चिल्ला थाना क्षेत्र के दोहतरा गांव के पास मुख्य मार्ग पर दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में पीछे से आए ट्रक ने दोनों युवकों को कुचल दिया. हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. एक अन्य युवक घायल हो गया. बाइक सवार हेलमेट नहीं पहने थे और चेहरे पर सबसे अधिक चोट के निशान दिखाई दिए. हादसा बृहस्पतिवार की रात 8:30 बजे हुआ.
चिल्ला थाना इंस्पेक्टर अनूप दुबे ने बताया कि फतेहपुर के ललौली थाना क्षेत्र के ललौली गांव निवासी सरवर (25) अपने साथी इशरत खान (30) के साथ गुरुवार की रात साढ़े आठ बजे करीब बाइक से बांदा से अपने गांव जा रहे थे.
दूसरी तरफ से चिल्ला थाना क्षेत्र के डिघवट गांव निवासी प्रमोद कुमार बाइक से चिल्ला आ रहा था. दोहतरा गांव के पास दोनों बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में दोनों बाइक सवार सड़क पर गिर गए. इस बीच पीछे से आए ट्रक ने दोनों बाइक सवारों को कुचल दिया.
हादसे में सरवर और इसरार की मौत पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा बाइक चालक प्रमोद गंभीर घायल हो गया. पुलिस ने घायल प्रमोद को जिला अस्पताल भेजा है जबकि दोनों के शवों को मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. मृतकों के घरवालों को खबर दी गई है. ट्रक को कब्जे में लिया गया है. चालक की तलाश की जा रही है.
















Leave a Reply