धर्मेन्द्र कुमार सिंह उन्नाव ।
खण्ड विकास अधिकारी सफीपुर श्वेता त्रिपाठी की अध्यक्षता में विकास खण्ड सभागार में आयोजित इंट्री कांफ्रेंस बैठक में सभी पंचायत सचिवों ग्राम रोजगार सेवकों सहित तकनीकी सहायकों को निर्देशित किया गया कि 19 दिसंबर 25 से 2 मार्च 2026 तक ब्लॉक के सभी ग्राम पंचायतों में आयोजित होने वाले सोशल आडिट के लिए अभिलेख टीम को उपलब्ध कराए और स्थलीय भौतिक अभिलेखीय आडिट कराना सुनिश्चित करे.
ब्लॉक सोशल ऑडिट कोऑर्डिनेटर गजेंद्र सिंह ने बैठक में सोशल आडिट के संदर्भ में सभी कर्मचारियों एवं टीम के सदस्यों को जानकारी देते हुए बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला विकास अधिकारी महोदय द्वारा सोशल आडिट का रोस्टर जारी किया गया है जिसके अनुसार वित्तीय वर्ष 2024-25 में मनरेगा योजनांतर्गत कराए गए कार्यों और पीएम आवास योजनांतर्गत आवंटित आवासों का सोशल आडिट होना है, जिसके लिए ब्लॉक क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतों का अलग अलग तिथियों के अनुसार रोस्टर जारी किया गया है.आडिट 19 दिसंबर 25 से शुरू होगी और 2 मार्च 26 तक ब्लॉक क्षेत्र के अलग अलग ग्राम पंचायतों में तिथिवार सोशल आडिट किया जाएगा.

बीडीओ श्वेता त्रिपाठी ने सभी ग्राम पंचायत अधिकारी और ग्राम विकास अधिकारी ग्राम रोजगार सेवकों सहित सभी तकनीकी सहायकों को निर्देशित करते हुए कहा कि रोस्टर के अनुसार संबंधित कर्मचारी आडिट टीम को संबंधित अभिलेख समय से उपलब्ध करा दे ताकि आडिट संपन्न हो. उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारी संबंधित ग्राम पंचायतों के अभिलेख टीम को उपलब्ध कराने के साथ स्वयं उपस्थित रहकर कराए गए कार्यों स्थलीय और भौतिक एवं अभिलेखीय आडिट कराना सुनिश्चित करे इसमें किसी प्रकार की हीला हवाली न की जाय.
इस मौके पर ब्लॉक कोआर्डिनेटर गजेन्द्र सिंह सहित एपीओ पियूष गुप्ता व बीएसएसी भैया लाल बीआरपी अमरनाथ अमित किशोर पाठक अर्चना देवी अरविंद कुमार कनौजिया अशोक कुमार दीक्षित दीपक कुमार धर्मेंद्र तिवारी सहित सभी कर्मचारी मौजूद रहे.
















Leave a Reply