महोबा में हायना का आतंक खत्म, वन विभाग ने खतरनाक लकड़बग्घे को जंगल में छोड़ा

Spread the love

मोहम्मद आसिफ, महोबा।
महोबा के ग्रामीण क्षेत्र में सड़क ,खेत और रिहायशी इलाके में खतरा और दहशत बने खतरनाक जंगली जानवर लकड़बग्घा (हायना प्रजाति) को वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ लिया. लकड़बग्घे के पकड़े जाने से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है. वन विभाग की टीम अब इसे घने जंगल में छोड़ने की तैयारी में है.

आपको बता दें कि कबरई विकासखंड क्षेत्र के सिरसी कलां, गहरा, कहरा सहित आसपास के गांवों में एक हिंसक लकड़बग्घा गांव की मुख्य सड़क, खेतों और रिहायशी इलाकों की ओर घूमता दिखाई दे रहा था. बीच सड़क पर टहलते लकड़बग्घे का वीडियो भी सामने आया था, जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल बन गया था. दहशत के चलते किसान अपनी फसलों की सुरक्षा तक नहीं कर पा रहे थे और बच्चों व मवेशियों को लेकर ग्रामीण काफी चिंतित थे.

ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल वन विभाग को दी. सूचना मिलते ही रेंज ऑफिसर राजू श्रीवास के नेतृत्व में वन कर्मियों की एक विशेष टीम गठित की गई. टीम ने सिरसी कलां सहित आसपास के गांवों में घेराबंदी कर लगातार निगरानी रखी और आखिरकार दो दिन के भीतर इस खतरनाक हिंसक जानवर को पिंजरे में कैद कर लिया.

वन विभाग के रेंजर राजू श्रीवास ने बताया कि सिरसी कलां से सूचना मिली थी कि एक हिंसक जंगली जानवर गांव की सड़क पर दिखाई दे रहा है और रिहायशी इलाके की ओर बढ़ रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश हैं कि मानव जीवन के लिए खतरा बन रहे जंगली जानवरों को तत्काल पकड़ा जाए, ताकि किसी प्रकार की जनहानि न हो. इसी क्रम में वन विभाग की टीम ने सक्रियता दिखाते हुए इस हायना प्रजाति के लकड़बग्घे को सुरक्षित तरीके से पकड़ लिया.

उन्होंने बताया कि लकड़बग्घा बेहद हिंसक होता है और यह बच्चों व बकरियों पर हमला कर सकता है, साथ ही मानव जीवन के लिए भी खतरा बन सकता है. फिलहाल पकड़े गए लकड़बग्घे को वन विभाग द्वारा घने जंगल में छोड़े जाने की तैयारी की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *