यूपी के महोबा जिले में चरखारी भाजपा विधायक बृजभूषण राजपूत ने कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का रास्ता रोक लिया. मंत्री युवा उद्घोष कार्यक्रम से लौट रहे थे. रास्ते में विधायक ने 100 ग्राम प्रधानों के साथ मिलकर बीच सड़क पर गाड़ियां लगाकर मंत्री के काफिले को रोका.
विधायक ने विधानसभा क्षेत्र की सड़कों की बदहाली को लेकर नाराजगी जताई. कहने लगे कि जल जीवन मिशन के तहत खोदी गई रास्तों से ग्रामीणों को परेशानी हो रही है. मैं इसके लिए क्या जवाब दूं. इस दौरान सीओ सदर और कोतवाल से विधायक के समर्थकों की झड़प हो गई.
स्वतंत्र देव सिंह ने विधायक से कहा-“मैं 40 गांव चलने को तैयार हूं. पानी दिलाना हमारा काम है. अफसर मेरे साथ हैं. अगर कहीं सड़कें खुदी हैं और पानी नहीं मिल रहा है तो अफसरों को सस्पेंड कर दूंगा.”
मंत्री स्वतंत्र देव नाराज ग्राम प्रधानों को धक्का देते हुए आगे बढ़े. इस दौरान लोग कहते रहे कि नेता गिरी नहीं चलेगी. बाद में स्वतंत्र देव अपनी गाड़ी में बैठ गए. गाड़ी के अंदर ही विधायक और मंत्री की बातचीत हुई.
भाजपा विधायक ने कहा- हर घर नल योजना के तहत काम नहीं हुए. सड़कें खुदी पड़ी हैं. सभी प्रधानों के साथ हम डीएम का घेराव करने जा रहे हैं. सभी 100 गाड़ियां लेकर पहुंचेंगे. पूरा मामला महोबा के रामश्री महाविद्यालय के पास का है.
बताया जा रहा है कि शहर के रामश्री महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के बाद मंत्री का काफिला लौट रहा था, तभी कलक्ट्रेट मार्ग पर बड़ी संख्या में भाजपा विधायक व समर्थकों ने काफिला रोका. सीओ सदर अरुण कुमार सिंह और एसडीएम शिवध्यान पांडेय ने मामले को नियंत्रण में किया. रास्ते से गाड़ी हटवाने के लिए स्वतंत्रदेव को खुद नीचे उतरकर आना पड़ा.
गाड़ी से नीचे उतरे मंत्री, विधायक से हुई कहासुनी: काफिला रुकने के बाद जलशक्ति मंत्री वाहन से नीचे उतर आए. इस दौरान विधायक से उनकी तीखी नोकझोंक हुई. पूरा मामला पहले से प्लानिंग के तहत माना जा रहा है. चरखारी विधायक के साथ बड़ी संख्या में पहले से ही समर्थक कलक्ट्रेट मार्ग पर पहुंच गए थे. बीच सड़क पर गाड़ियां लगाकर काफिला रोका गया. जब मंत्री गाड़ी से उतरे तो कहासुनी हुई.

समर्थकों को अलग कराकर काफिला आगे बढ़ाया: इसके बाद प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए समर्थकों को सड़क से अलग कराया और काफिला आगे बढ़वाया. भाजपा विधायक के साथ बड़ी संख्या में प्रधान भी पहुंचे जिनका कहना था कि जल जीवन मिशन से खोदी गई सड़कों की दशा खराब है, जिन्हें आजतक दुरुस्त नहीं कराया गया. साथ ही, कई गांवों में अभी तक पानी नहीं पहुंच रहा है. तीन साल से समस्या बरकरार है. एसडीएम शिवध्यान पांडेय ने बताया कि विधायक के समर्थकों ने समस्या बताने के लिए जलशक्ति मंत्री के काफिले को रोका था. इसके बाद में समर्थकों को अलग कराकर काफिला आगे बढ़ाया गया.
इंस्पेक्टर ने दिखाई आंख तो, समर्थक बोला- खा जाओगे क्या: काफिला रोकने और झड़प के बाद जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने भाजपा विधायक बृजभूषण राजपूत को अपनी गाड़ी में बैठाया. इस दौरान विधायक के समर्थकों की इंस्पेक्टर से झड़प हो गई. समर्थकों का कहना था कि पूरी बात हो जाएगी, वह तभी जाएंगे. इसी दौरान एक समर्थक बोला- आंख क्यों दिखा रहे हो, खा जाओगे क्या? इस पर इंस्पेक्टर ने कहा कि ऐसा नहीं है, बात तो हो रही है.
















Leave a Reply