वैभव सोनकर,रायबरेली।
लखनऊ कानपुर मार्ग पर उन्नाव ज़िले में स्थित चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी छात्रों के बेहतर भविष्य का दावा कर रही है. इसी साल खुली चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार ने आज रायबरेली में पत्रकारों से रूबरू होते हुए बताया कि यह देश की पहली एआई ऑगमेंटेड यूनिवर्सिटी है जिसने यूपी में 21 मल्टी डिसीप्लिनरी पीएचडी प्रोग्राम लॉन्च किया.
यूनिवर्सिटी के बारे में जानकारी देते हुए रजिस्ट्रार डॉक्टर ए के यादव ने बताया कि चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने 6 मिलियन यूएस डॉलर की फंडिंग हासिल की है. और इससे एक हजार स्टार्टअप कंपनियों को जोड़ा गया है साथ ही अन्य शीर्ष 10 स्टार्टअप्स को निवेश दिलाने में मदद भी की है. उन्होंने पीएचडी प्रोग्राम के दौरान छात्रों को मिलने वाली स्कालरशिप का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी योग्य पीएचडी स्कॉलर को ₹35 हजार के साथ ही शैक्षणिक सत्र 26 -27 में अपने छात्र-छात्राओं को 50 करोड रुपए की स्कॉलरशिप भी प्रदान करेगा.
इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने ग्लोबल एजुकेशन को मजबूती देते हुए यूनिवर्सिटी आफ न्यूकैसल ऑस्ट्रेलिया के साथ एक महत्वपूर्ण एमओयू साइन किया है जिसके माध्यम से छात्रों को एक्सचेंज प्रोग्राम और संयुक्त शोध के साथ ही अंतरराष्ट्रीय इंटर्नशिप के अवसर प्रदान होंगे.
















Leave a Reply