जालौन के कोंच रेलवे स्टेशन के सामने दो मंजिला शोरूम में भीषण आग लग गई. पलभर में आग ने विकराल रूप ले लिया. 15 फीट तक ऊंची लपटें उठने लगीं. शोरूम में मौजूद लोगों ने भागकर जान बचाई. धुआं उठता देख आसपास के घरों के लोग घर छोड़कर सड़क पर आ गए.
सूचना के एक घंटे बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. आग से 12 से 15 लाख रुपए के गद्दे जलकर राख हो गए. इतने बड़े नुकसान देखकर शोरूम के मालिक वीरेंद्र अग्रवाल बेहोश हो गए. आसपास के लोगों ने उन्हें संभाला. आग बुझाने के लिए उरई से भी गाड़ियां बुलाई गई. दो मंजिला बिल्डिंग में ब्रांडेड गद्दे, टीवी-फ्रिज समेत हैंडलूम का लाखों का सामान रखा है. कर्मचारी ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर पर रखे सामान को बाहर निकालने में जुट गए. करीब दो घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग बुझाने में एक युवक झुलस गया.
वेल्डिंग के दौरान भड़की आग: जवाहर नगर मोहल्ले के रहने वाले वीरेंद्र अग्रवाल का कोंच कोतवाली के स्टेशन के सामने शोरूम है. वह फ्रिज, कूलर, टीवी और गद्दे बेचते हैं. शोरूम की दूसरी मंजिल पर वेल्डिंग का काम चल रहा था. सुबह 10 बजे से वेल्डिंग का काम चल रहा था.
इसी दौरान दोपहर साढ़े 12 बजे वेल्डिंग करते समय एक चिंगारी पास में रखे गद्दों पर पड़ गई. इससे गद्दों में आग लग गई. गद्दे होने की वजह से पलभर में आग ने विकराल रूप ले लिया. इससे इलाके में हड़कंप मच गया.
आनन फानन में शोरूम बगल में टायर रबरिंग की दुकान है, उसे पूरी तरीके से खाली कर दिया गया. बिल्डिंग से सटे एक होटल में निर्माण कार्य चल रहा था. आग देखते ही मजदूर काम छोड़कर बाहर भाग गए. इसके अलावा आसपास के घरों में रहने वाले लोग अपना सामान छोड़कर बाहर निकल आए.
आग बुझाने के लिए दमकल की दो गाड़ियां उरई और जालौन से बुलाई गईं. मौके पर कोंच एसडीएम ज्योति, नायब तहसीलदार जितेंद्र कुमार पटेल, सीओ परमेश्वर प्रसाद, चीफ फायर ऑफिसर अरविंद कुमार सिंह, कोंच कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अजीत सिंह सहित भारी पुलिस बल पहुंचा.
दमकल की गाड़ियां एक घंटे की देरी से पहुंचने पर लोगों ने हंगामा कर दिया. अफसरों ने उन्हें समझाकर शांत कराया। साथ ही आग बुझाने में जुट गए. करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया.

कारोबारी बोले- ऊपर रखे सारे गद्दे जल गए: शोरूम के मालिक वीरेंद्र ने बताया- सुबह से वेल्डिंग का काम चल रहा था, तभी एक चिंगारी गद्दे पर पड़ गई. हम लोग नीचे पानी लेने आए, लेकिन जब ऊपर पहुंचे तो आग ने विकराल रूप ले लिया था. उसके बाद सभ लोगों को मौके से भागना पड़ा. हमने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी लेकिन एक घंटे बाद एक छोटी गाड़ी पहुंची. उससे आग नहीं बुझी. उसके बाद 4 गाड़ियां पहुंचीं तब आग पर काबू पाया जा सका. आग से 12 से 15 लाख के गद्दे जलकर राख हो गए हैं.
एसडीएम बोलीं- कोंच के लोगों की मदद से भारी नुकसान बचा: एसडीम ज्योति सिंह ने बताया- शोरूम में वेल्डिंग का काम चल रहा था, जिससे निकली चिंगारी ने गद्दे में आग पकड़ ली. सूचना पर फायर सेफ्टी डिपार्टमेंट, नगर पालिका, विद्युत विभाग, पुलिस डिपार्टमेंट, रेवेन्यू डिपार्टमेंट की टीम मौके पर पहुंची. आग पर काबू पा लिया गया है. कोंच के लोगों ने गोदाम से गद्दे को निकालने में बहुत मदद की. जिससे भारी नुकसान होने से बचाया जा सका. यहां पहले भी आग लग चुकी है, इसकी भी जांच की जा रही है. एक युवक आग बुझाने में झुलस गया है. उसका इलाज कराया जा रहा है.
















Leave a Reply