वैभव सोनकर, रायबरेली।
रायबरेली में एक मुस्लिम युवती ने हिन्दू युवक से मंदिर में शादी कर सात फेरे लिए. अमेठी जिले की रहने वाली रेशमा बानो पिछले तीन साल से रायबरेली के अभिषेक सोनकर से धर्म के बंधन को तोड़ते हुए शादी कर ली. दोनों पिछले तीन साल से एक दूसरे के साथ प्रेम संबंध में थे.
दोनों प्रेमी युगल ने रायबरेली के जेल रोड स्थित एक शिव मंदिर में भगवान शिव को साक्षी मान कर विवाह किया और सात फेरे लिए. युवक अभिषेक सोनकर शहर कोतवाली के बैरहना मोहल्ले का रहने वाला है जबकि रेशमा अमेठी जिले की. रेशमा का कहना है कि वो बालिग है उसने बिना किसी दबाव के शादी की है.
















Leave a Reply