दुनियाभर में लोग नए साल के स्वागत को लेकर उत्सुक हैं. हिंदुस्तान में रात 12 बजते ही नया साल शुरू होगा. दुनिया बांहें फैलाकर 2026 का वेलकम करेगी. लेकिन इससे पहले किरिबाती के किरीटीमाटी द्वीप और न्यूजीलैंड में नया साल का आगाज हो गया.
किरिबाती प्रशांत महासागर में स्थित एक द्वीपीय देश है, जो हवाई के दक्षिण और ऑस्ट्रेलिया के उत्तर-पूर्व में पड़ता है. किरिबाती के बाद न्यूजीलैंड के चैथम आइलैंड में भी नए साल का आगाज हुआ.
न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में जब घड़ी ने बजाए रात के 12
न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में जब रात के 12 बजे तो जबरदस्त आतिशबाजी के साथ लोगों ने नए साल का स्वागत किया.
असम में 2025 के आखिरी सूर्यास्त का नजारा
असम के गुवाहाटी में 2025 के आखिरी सूर्यास्त का खूबसूरत नजारा
न्यूजीलैंड ने भी बांहें फैलाकर किया नए साल का वेलकम
किरिबाती के बाद न्यूजीलैंड में भी नए साल का स्वागत किया गया. न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में जबरदस्त आतिशबाजी के बीच नए साल का वेलकम किया गया.













Leave a Reply