उन्नाव में दो लड़कियों ने रील बनाने के लिए लखनऊ-कानपुर नेशनल हाईवे पर जमकर डांस किया. दोनों ने बीच सड़क पर लेट-लेटकर नागिन और भोजपुरी गानों पर डांस किया. घंटों रील बनाई. इस दौरान उन्हें रोकने वाला कोई नहीं था. लड़कियों के डांस के 3 वीडियो मंगलवार को सामने आए. दोनों में एक लड़की की पहचान हो गई है. उसका नाम काजल है.
जानिए वीडियो में क्या दिख रहा: सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि इस भीषण ठंड में बिना गर्म कपड़े पहने दोनों लड़कियां बीच सड़क पर नागिन डांस और भोजपुरी गानों पर नाचते दिख रही हैं.
पहला वीडियो 22 सेकेंड का है, जिसमें दोनों लड़कियां सड़क पर लेट-लेटकर नागिन डांस कर रही हैं. वह भी तब जब लोग रजाई से बाहर नहीं निकलना चाहते. उस समय दोनों लड़कियां लड़कियां केवल जींस और टॉप पहने डांस कर रही हैं.
दूसरा वीडियो 22 सेकेंड का और तीसरा 26 सेकेंड का है. इन दोनों वीडियो में लड़कियां अश्लील भोजपुरी गानों पर ठुमके लगाती दिख रही हैं. वीडियो में दिख रहा है कि सड़क सूनी है और कोहरा फैला है.
















Leave a Reply