भारत के स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के शुरुआती तीन मैचों से बाहर हो गए हैं. मंगलवार को राजकोट में बंगाल के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी मुकाबले के बाद दर्द की शिकायत के बाद भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा के पेट के निचले हिस्से (लोअर एबडोमन) में सर्जरी की गई है जिसके कारण वह शुरुआती मैच नहीं खेलेंगे. वहीं अंतिम दो मैचों में तिलक की उपलब्धता उनकी रिकवरी और ट्रेनिंग प्रगति पर निर्भर करेगी.
तिलक को राजकोट में तेज दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल ले जाया गया. वह विजय हजारे ट्रॉफी वनडे चैंपियनशिप के लिए हैदराबाद टीम के साथ राजकोट में हैं. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक अधिकारी ने पीटीआई से कहा, ‘‘विजय हजारे टूर्नामेंट के लिए हैदराबाद की टीम के साथ राजकोट में खेल रहे तिलक वर्मा ने अपने अंडकोष में तेज दर्द की शिकायत की. उन्हें तुरंत ही गोकुल अस्पताल ले जाया गया, जहां स्कैन करने पर अंडकोष में मरोड़ (अचानक तेज दर्द) का पता चला और तत्काल सर्जरी करने की सलाह दी गई.’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमने अपने विशेषज्ञों से राय ली और वे भी इस बात से सहमत थे. तिलक की सर्जरी सफल रही और अब वह ठीक है। चिकित्सा पैनल के साथ चर्चा के बाद जैसे ही हमें उनके स्वास्थ्य में सुधार और खेल में उनकी वापसी के संभावित समय के बारे में जानकारी मिलेगी, हम आपको सूचित कर देंगे.’’
दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने के बाद तिलक ने विजय हजारे ट्रॉफी के दो मुकाबलों में हैदराबाद का नेतृत्व किया. 3 जनवरी को चंडीगढ़ के खिलाफ उन्होंने 109 रनों की पारी भी खेली और इसके अलावा मंगलवार को बंगाल के खिलाफ उन्होंने 34 रन बनाए। तिलक वर्मा पिछले एक साल में भारतीय टी20 टीम के प्रमुख सदस्य रहे हैं. एशिया कप 2025 फाइनल में उनकी मैच विनिंग पारी ने उन्हें ‘आइसमैन’ का खिताब दिलाया. 40 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उन्होंने 1183 रन बनाए हैं, औसत 49.29 और स्ट्राइक रेट 144.09 का, जिसमें 2 शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं.
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज 21 जनवरी से नागपुर में शुरू होगी, इसके बाद रायपुर, गुवाहाटी, विशाखापट्टनम और तिरुवनंतपुरम में मैच खेले जाएंगे. यह सीरीज फरवरी में भारत-श्रीलंका में होने वाले टी20 विश्व कप की अंतिम तैयारी है. तिलक की अनुपस्थिति में टीम मैनेजमेंट को मध्यक्रम में बदलाव करना पड़ सकता है. इसका पहला मैच भारत और अमेरिका के बीच मुंबई में होगा। भारत अपना दूसरा मैच 12 फरवरी को दिल्ली में नामीबिया के खिलाफ खेलेगा.
















Leave a Reply