क्रिकेटर रिंकू सिंह ने भगवान का AI VIDEO शेयर किया मच गया बवाल, करणी सेना बोलीं- ये जिहादी मानसिकता

Spread the love

अनिल कुमार मीणा, अलीगढ़।
क्रिकेटर रिंकू सिंह फेसबुक पर भगवान का AI वीडियो शेयर कर नए विवाद में घिर गए हैं. अलीगढ़ में करणी सेना ने रिंकू के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है. दरअसल, रिंकू सिंह ने अपने फेसबुक अकाउंट से एक ऐसा वीडियो शेयर किया था. इसमें भगवान को AI अवतार में दिखाया है.

वीडियो में रिंकू क्रिकेट के मैदान पर शॉट लगाते दिख रहे हैं. कैप्शन लिखा है- तुम्हें क्रिकेटर किसने बनाया। अगली फुटेज में थार कार में बैठे भगवान शिव, हनुमान, विष्णु और गणेश दिखाई देते हैं. सभी काला चश्मा लगा रखा है. बजरंगबली कार चला रहे हैं। बैकग्राउंड में अंग्रेजी गाने बज रहे हैं.

वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है. कुछ लोगों का कहना है कि रिंकू के इरादे नेक थे. इसमें कुछ भी गलत नहीं है. हालांकि, कुछ लोग इसे धार्मिक भावना से खिलवाड़ करने वाली हरकत बता रहे हैं.

वीडियो वायरल होते ही करणी सेना भड़क गई. जिलाध्यक्ष सुमित तोमर ने कार्यकर्ताओं के साथ रविवार को सासनी गेट थाने पहुंचकर रिंकू सिंह के खिलाफ तहरीर दी. उन्होंने कहा- रिंकू सिंह ने शाहरुख खान की तरह ही अपनी ‘जिहादी’ मानसिकता दिखाई है.

करनी सेना के जिलाध्यक्ष बोले- सनातन धर्म का अपमान: करणी सेना के जिलाध्यक्ष सुमित तोमर ने कहा- रिंकू सिंह शाहरुख खान की IPL टीम कोलकाता नाइटराइडर्स का हिस्सा हैं. शाहरुख की तरह ही रिंकू ने अपनी असली मानसिकता जाहिर कर दी है. हमारे भगवान को काला चश्मा पहनाकर थार में घुमाना और अंग्रेजी गानों पर थिरकते दिखाना आस्था के साथ खिलवाड़ है.

उन्होंने कहा- करणी सेना इसे बर्दाश्त नहीं करेगी. ​रिंकू सिंह हाथ जोड़कर सनातन धर्म से सार्वजनिक रूप से माफी मांगें. प्रशासन ​रिंकू सिंह के खिलाफ तुरंत FIR दर्ज करे. ​यदि कार्रवाई नहीं हुई, तो संगठन सड़कों पर उतरकर बड़ा आंदोलन करेगा.

​थाना प्रभारी बोले- वीडियो की सत्यता की होगी जांच: इस संबंध में सासनी गेट थाना प्रभारी ने कहा- करणी सेना ने तहरीर दे दी है. इस मामले की जांच की जाएगी. वीडियो की सत्यता और पोस्ट करने वाले की पड़ताल के बाद ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *