संदिग्ध हालात में उन्नाव की नूडल्स फैक्टरी में लगी भीषण आग, लाखों का माल ख़ाक

Spread the love

उन्नाव में ऊंचाद्वार गांव के बाहर स्थापित नूडल्स फैक्टरी में सोमवार सुबह तीन बजे शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि लपटें कुछ ही देर में बाहर निकलने लगीं. इससे लोग सहम गए. सूचना के आधे घंटे बाद पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. कोतवाली क्षेत्र के ऊंचाद्वार गांव के बाहर एग्रो इंडस्ट्रीज फैक्टरी संचालित है. रविवार रात करीब तीन बजे अचानक से फैक्टरी के अंदर से आग के गोले बाहर आने लगे.

पास में रहने वाले शिवा रावत ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने के आधे घंटे बाद एक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग बुझाना शुरू किया. आग बढ़ती देख उन्नाव से दमकल की दूसरी गाड़ी मंगाई गई. दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद सुबह सात बजे आग पर काबू पाया.

आग से फैक्टरी में रखा सरसों तेल, पास्ता, मैकरोनी, दलिया, आटा, बेसन, सोया बड़ी का सामान जल गया. ग्रामीणों के बीच घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं. कुछ लोगों का कहना है कि आग की घटना योजनाबद्ध तरीके से कराई गई हो सकती है, ताकि बैंक से लिया गया करोड़ों रुपये का कर्ज माफ कराया जा सके. हालांकि इस मामले में प्रशासन या पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

कोतवाल शरद कुमार ने बताया कि दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है. एक गाड़ी अभी भी मौके पर है ताकि अगर कहीं कोई लपटें दिखें तो बुझाई जा सके. फैक्टरी लखनऊ निवासी हसीब खान की है. उनके आने का इंतजार चल रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *