अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का विमान दावोस जाते वक्त टेकऑफ के कुछ देर बाद ही वॉशिंगटन लौट आया. व्हाइट हाउस के मुताबिक विमान में तकनीकी खराबी आई थी.
प्रेस सेक्रेटरी कैरोलीन लीविट ने बताया कि टेकऑफ के बाद क्रू को विमान में एक मामूली इलेक्ट्रिकल खराबी का पता चला. इसके बाद एहतियातन विमान को लौटाने का फैसला किया गया.
हालांकि, ट्रम्प थोड़ी देर बाद दूसरे प्लेन से रवाना हो गए. वे आज स्विट्जरलैंड के दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) में शामिल होंगे.
चार दशक पुराने प्लेन का इस्तेमाल कर रहे ट्रम्प: ट्रम्प की आधिकारिक यात्राओं के लिए फिलहाल बोइंग 747-200B का एयर फोर्स वन के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है. इस बेड़े में ऐसे दो विमान हैं, जो करीब चार दशक पुराने हैं. अमेरिकी विमान निर्माता बोइंग इनके नए विकल्प तैयार कर रहा है, लेकिन इस प्रोजेक्ट में देरी हो रही है.
पिछले साल कतर के शाही परिवार ने ट्रम्प को एक लग्जरी बोइंग 747-8 जंबो जेट दिया था, जिसे एयर फोर्स वन फ्लीट में शामिल किया जाना है. इस फैसले पर काफी सवाल उठे थे. फिलहाल उस विमान को सुरक्षा मानकों के मुताबिक तैयार किया जा रहा है.
ग्रीनलैंड के भविष्य पर दुनिया को संबोधित करेंगे ट्रम्प: राष्ट्रपति ट्रम्प आज ग्रीनलैंड का भविष्य तय करने के एजेंडे के साथ बुधवार शाम करीब 7 बजे दुनिया को संबोधित करेंगे.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रम्प का यह भाषण ऐसे वक्त पर हो रहा है जब दुनिया भर में राजनीतिक तनाव, व्यापार युद्ध और सुरक्षा से जुड़े मुद्दे तेजी से गहराते जा रहे हैं. यही वजह है कि दावोस में ट्रम्प की मौजूदगी और उनके हर बयान पर पूरी दुनिया की नजर टिकी हुई है.
डोनाल्ड ट्रम्प WEF में भाषण देने के बाद एक खास उच्चस्तरीय कार्यक्रम की मेजबानी भी करेंगे. इस कार्यक्रम में भारत के 7 बड़े कारोबारी नेताओं को आमंत्रित किया गया है.













Leave a Reply