कानपुर में बारिश शुरू, 28 जनवरी दोपहर तक बरसने के आसार; पड़ सकते हैं ओले भी

Spread the love

पुनीत शुक्ला, कानपुर।
कानपुर में पूरे दिन बादलों की आवाजाही के बीच देर शाम बारिश शुरू हो गई है. शहर के मोतीझील, गोल चौराहे, बेनाझाबर, गुमटी नंबर पांच, कल्याणपुर, सनिगवां समेत कई इलाकों में शाम 06:50 बजे बूंदाबांदी शुरु हो गई. इसके अलावा शहर के साउथ सिटी बर्रा व गोविंद नगर समेत कई इलाकों में तेज बारिश हुई.

सर्दी के बीच बारिश होने से लोगों ने सड़क किनारे का सहारा लिया.

8-15 मिमी बारिश के आसार: मौसम विशेषज्ञ डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि 28 जनवरी को दोपहर तक 8-15 मिमी तक बारिश हो सकती है. यह बारिश एक नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण हो रही है. इसके अलावा यूपी में एक साथ कई हवाएं आकर मिल रहीं हैं, जिसकी वजह से ओले भी गिर सकते हैं.

रात का तापमान बढेगा, दिन का घटेगा: बताते चलें कि मंगलवार दोपहर को धूप के बीच बादलों की आवाजाही जारी थी. दिन में निकली धूप भी बादलों के चलते नरम रही. मौसम विशेषज्ञ का मानना है कि बारिश के बाद रात तापमान कुछ बढ़ सकता है. इसके अलावा बुधवार दोपहर में बादल छाने से दिन का तापमान गिर सकता है. हालांकि 29 जनवरी को धूप निकलने के आसार है.

शहर की हवा हुई साफ: बारिश के साथ शहर की हवा साफ हुई है। पूरे दिन 150 के करीब दर्ज किया गया एक्यूआई बारिश के बाद 117 के आदर्श स्तर पर पहुंच गया. एक्सपर्ट बताते हैं कि बारिश के चलते धूप के कण जमीन में बैठ जाते हैं जो कि प्रदूषण को कम करने का काम करते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *