पुनीत शुक्ला, कानपुर।
कानपुर में एकतरफा प्यार में युवक ने युवती पर सर्जिकल ब्लेड से हमला कर दिया. चेहरे और कलाई पर 13 वार किए. वह दर्द से कराहने लगी। चीख-पुकार सुनकर मोहल्ले के लोग दौड़े. आरोपी को पकड़ लिया और पीट-पीट की अधमरा कर दिया. फिर पुलिस के हवाले कर दिया.
वहीं, युवती को घरवालों ने हैलट में भर्ती कराया है. गुस्साए घरवाले और लोगों ने कार्रवाई की मांग करते हुए थाने में हंगामा किया. परिजनों ने बताया कि 9 दिन बाद, 7 फरवरी को युवती की शादी होनी है. मामला बुधवार देर शाम नजीराबाद थाना क्षेत्र का है.
नजीराबाद थाना क्षेत्र के भदौरिया चौराहा इलाके में रहने वाली 24 वर्षीय युवती के परिवार में माता-पिता, दो बच्चे एक बेटा और एक बेटी है. लड़की का भाई ठेला लगाता है। परिजनों ने बताया कि उनके घर के पास एल्युमिनियम कारखाना है. फैक्ट्री में बीते दो साल से गोलू नाम का युवक काम करता है. गोलू का लड़की के घर आना-जाना था.
युवती ने बताया कि बुधवार देर शाम गोलू आया और उसने रेस्टोरेंट चलकर खाना खाने की बात कही. गोलू नशे में था. इस वजह से लड़की ने इनकार कर दिया और अपने घर जाने को कहा. आरोप है कि इस पर गोलू ने सर्जिकल ब्लेड से चेहरे और कलाई पर करीब 13 बार हमला कर दिया. युवती ने काफी संघर्ष कर खुद को बचाने की कोशिश भी की.

मोहल्ले के लोगों ने आरोपी युवक को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया.
मोहल्ले के लोगों ने आरोपी को पीटा: युवती दोनों हाथ और चेहरे पर कई जगह ब्लेड लगने से लहुलूहान हो गई. शोर सुनकर मोहल्ले के लोग दौड़े और गोलू को जमकर पीटा. हंगामे की सूचना पर नजीराबाद पुलिस मौके पर पहुंची. गुस्साए परिजनों ने कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान पुलिस की परिजनों और आक्रोशित लोगों से तीखी नोकझोंक भी हुई.

लड़की को घरवालों ने हैलट में भर्ती कराया है.
हंगामे की जानकारी पर एडीसीपी सेंट्रल समेत सर्किल का फोर्स मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन देकर परिजनों को शांत कराया। नजीराबाद थाना प्रभारी राजकेसर ने बताया कि युवती के परिजनों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
















Leave a Reply