पुनीत शुक्ला, कानपुर।
‘मैं दीपक सिंह गौर… मेरा धर्म परिवर्तन किया जा रहा है, लेकिन मैं धर्म के रास्ते रहूंगा, जिस तक भी ये वीडियो पहुंचे, वो ध्यान दें कि भारत में गांजा बंद हो और नारी का सम्मान हो। बस मैं इतना ही चाहता हूं. माफ करना, जिससे भी मैं मिला था. मैंने गलतियां की. मैं खुद फांसी लगाने जा रहा हूं. धर्म परिवर्तन पूरे भारत में हो रहा है.’
ये कहते हुए VIDEO बनाकर पनकी के रतनपुर इलाके में रहने वाले रोहित सिंह (23) ने फांसी लगाकर जान दे दी. गुरुवार शाम पोस्टमॉर्टम के बाद परिजन उसका शव लेकर घर पहुंचे. शुक्रवार सुबह सड़क पर शव रखकर परिजनों ने हंगामा किया.
अंतिम संस्कार से पहले परिवार वालों ने रोहित का शव लेकर प्रदर्शन पर निकले
सड़क पर शव रख कर हंगामा किया: सुसाइड के बाद उसके सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो मिला, जिसमें उसने धर्म परिवर्तन की बातें कहीं. बताया- उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया जा रहा था. धर्म परिवर्तन के दबाव की जानकारी पर शुक्रवार सुबह परिजनों ने हंगामा करते हुए पनकी रतनपुर रोड पर शव रखकर जाम लगा दिया.
बजरंग दल कार्यकर्ता पहुंच गए: बजरंग दल कार्यकर्ता नरेश तोमर ने कहा- रोहित दो दिन पहले लखनऊ से पॉलिटेक्निक कर रही बहन कोमल से मिलने गया था, जहां धर्म परिवर्तन को लेकर उसके साथ मारपीट की गई थी. हंगामे की जानकारी पर एसीपी पनकी मनोज कुमार सिंह व पनकी थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया.
बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि अगर दो दिन में आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई, तो संगठन से रणनीति तैयार कर कार्रवाई की जाएगी.
अक्सर कहता था- भूत दिख रहा है: रतनपुर निवासी रोहित सिंह 12वीं पास था. घर के पास किराना की दुकान किए थे. पिता करन सिंह की 6 साल पहले मौत हो चुकी है. मां उमा देवी और बड़े भाई मोहित ने बताया- रोहित की 3-4 दिनों से मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. वह अक्सर कहता था कि वो देखो… भूत दिख रहा है। यह घर छोड़ दो.
मां ने खिड़की से देखा तो फंदे पर लटका था: मोहित ने बताया कि बुधवार दोपहर वह दुकान में था और रोहित घर में था. उसने कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी. काफी देर तक कमरा न खुलने पर मां ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई आवाज नहीं आई. इस पर उन्होंने खिड़की से झांक कर देखा तो रोहित का शव फंदे से लटकता मिला. सूचना पर पुलिस पनकी पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया.
चारबाग रेलवे स्टेशन से CCTV खंगालेगी पुलिस: पुलिस कमिश्नर रघुवीर लाल ने बताया- रोहित 26 जनवरी को लखनऊ अपनी बहन के पास गया था. घरवालों का आरोप है कि रोहित ट्रेन से गया था। चारबाग रेलवे स्टेशन से 4 लड़के लेकर गए, रोहित पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया. जब रोहित घर वापस आया तो उसने फांसी लगा ली.
मुकदमा दर्ज कर दो पुलिस टीमें जांच के लिए लगाई गई हैं। चारबाग रेलवे स्टेशन के CCTV खंगाले जाएंगे. जो भी दोषी होगा, उस पर एक्शन लेंगे.
















Leave a Reply