KGMU Conversion Case: लखनऊ केजीएमयू की महिला रेजिडेंट डॉक्टर के साथ दुष्कर्म करने और धर्मांतरण के दबाव मामले में बड़ी खबर आई है. पुलिस ने केजीएमयू के डॉक्टर रमीज मलिक के साथी गवाह शारिक खान को पीलीभीत से गिरफ्तार किया है. लखनऊ पुलिस की छापेमारी के दौरान मोहल्ले में हड़कंप मचा रहा. चौक पुलिस आरोपी को पीलीभीत से लेकर लखनऊ के लिए रवाना हो गयी है. पुलिस अब काजी की तलाश में लगातार दबिशें दे रही है.
धर्मांतरण के बाद निकाह में गवाह था शारिक शारिक खान रमीज़ मलिक के पिता सलीमुद्दीन के दोस्त का रिश्तेदार है. गिरफ्तार शारिक खान डॉ रमीज मलिक की पहली पत्नी के धर्मांतरण के बाद निकाह में गवाह था. पुलिस पूछताछ कर रही है.
दिसंबर 2025 में केजीएमयू की जूनियर रेजिडेंट के साथ शादी का झांसा देकर यौन शोषण, गर्भपात और धर्म परिवर्तन करने का मामला सामने आया था. मामले में छात्रा की तहरीर पर चौक कोतवाली में 23 दिसंबर को केजीएमयू के रेजीडेंट डॉक्टर रमीज मलिक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी. पुलिस ने आरोपी रमीज मलिक के पैतृक मकान पर पहुंचकर फरारी का नोटिस चस्पा किया था.
पुलिस की जांच में यह भी सामने आया था कि रमीज मलिक ने आगरा की एक महिला डॉक्टर का धर्मांतरण कराकर निकाह किया था. यह निकाह पीलीभीत के सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला फीलखाना निवासी काजी ने पढ़ा था. इसी निकाह में पीलीभीत का शारिक खान गवाह बना था. पीड़िता की तहरीर पर केस में पीलीभीत न्योरिया के रहने वाले काजी जाहिद हसन राणा और निकाहनामा में गवाह बने शारिक खान को भी आरोपी बनाया गया था. 5 जनवरी को पुलिस ने सलीमुद्दीन और खतीजा को भी अरेस्ट किया था. मामले में फरार 50 हजार के इनामी आरोपी डॉ. रमीज मलिक को पुलिस ने 9 जनवरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
















Leave a Reply