यूपी में आज घना कोहरा छाया है. लखनऊ, झांसी, आगरा, अलीगढ़ सहित 30 जिले शुक्रवार सुबह से कोहरे की चपेट में हैं. अलीगढ़-झांसी समेत कई जिलों में विजिबिलिटी 10 मीटर तक सिमट गई है. तेज बर्फीली हवा से सुबह-शाम गलन बढ़ गई है.
ओस की बूंदें रिमझिम बारिश जैसी महसूस हो रही हैं. सड़कों पर सन्नाटा रहा। गाड़ियों से निकले लोगों के हाथ सुन्न हो गए. लोग गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए। जगह-जगह सड़कों के किनारे अलाव जलते दिखाई दिए. अगले 3-4 दिन बारिश का अलर्ट है.
फर्रुखाबाद में घने कोहरे ने सामान्य जनजीवन को झकजोर दिया है.
पिछले 24 घंटे की बात करें, तो प्रदेश में बुलंदशहर (8.6°C) सबसे ठंडा रहा. कोहरे के चलते सड़क, रेल और हवाई यातायात फिर से प्रभावित हुआ है. गोरखपुर, लखनऊ समेत तमाम रेलवे स्टेशनों पर 20 से ज्यादा ट्रेनें घंटों देरी से चल रही हैं. एयरपोर्ट्स पर फ्लाइट भी लेट हैं. ठंड की वजह से रोडवेज बसें भी खाली ही दिखाई दे रही हैं.
मौसम विभाग का कहना है कि एक फरवरी से प्रदेश में एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिससे एक से तीन फरवरी के दौरान पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में बारिश की संभावना बनेगी.

लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया – “अगले 24 घंटों में प्रदेश भर में न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री की गिरावट आ सकती है. पूर्वी और तराई के इलाकों में हल्का कोहरा छाया रह सकता है.”
















Leave a Reply