हिज्बुल्ला के सरगना नसरल्ला को ढेर करने के बाद अब इजरायल की सेना लेबनान में घुस गई है. जी हां, कुछ घंटे पहले इजरायली सेना ने दक्षिणी लेबनान में घुसना शुरू कर दिया. यह ग्राउंड ऑपरेशन इजरायल में स्थानीय समय के हिसाब से रात के करीब 10 बजे शुरू हुआ. उधर, कुछ वीडियो में इजरायल की सीमा से लेबनानी फौज को वापस जाते देखा गया है. बताया जा रहा है कि लेबनान की सेना को बॉर्डर से कम से कम 5 किमी दूर जाने का आदेश दिया गया था.
लेबनान सीमा के पास हिज्बुल्लाह की सुरंगों में घुसी इजरायली सेना
इजरायली सेना दक्षिणी लेबनान में दाखिल हो गई है. वह सीमा से सटी हिज्बुल्लाह की सुरंगों में घुसकर तलाशी ले रही है. आईडीएफ की रडार पर इजरायल को लेबनान से अलग करने वाली ब्लू लाइन के पास हिज्बुल्लाह की सुरंगे हैं.
इजरायल की सेना (IDF) ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में तड़के 4.32 बजे बताया कि कुछ घंटे पहले आईडीएफ ने दक्षिणी लेबनान में हिज़्बुल्ला के आतंकी ठिकानों और इन्फ्रास्ट्रक्चर को टारगेट करते हुए जमीनी कार्रवाई शुरू की है. इजरायल ने साफ कहा है कि यह एक्शन सटीक खुफिया जानकारी के आधार पर सीमित, बिल्कुल स्थानीय और टारगेटेड ग्राउंड रेड है. ये इलाके सीमा के पास के गांवों में मौजूद हैं और नॉर्थ इज़रायल के लिए खतरा बने हुए हैं.
खबर यह भी है कि इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के आदेश पर सेना ने सीरिया की राजधानी दमिश्क के पास ईरान समर्थित मिलिशिया पर भी बमबारी की है. दुनिया में स्पष्ट संदेश गया है कि इस बार इजरायल अपने दुश्मनों का सफाया करके ही दम लेगा. वह कहता रहा है कि यह उसके अस्तित्व की लड़ाई है. ऐसे में पूरा देश चौतरफा संघर्ष में शामिल हो गया है.
प्लानिंग के तहत लेबनान में घुसे
IDF ने बताया है कि सेना बिल्कुल प्लानिंग के तहत काम कर रही है जिसके लिए सैनिकों को हाल के महीनों में प्रशिक्षित किया गया है. ग्राउंड पर उतरे जवानों को इजरायली वायु सेना और तोपखाने सपोर्ट कर रहे हैं और टारगेट पर सटीक हमले कर रहे हैं. सेना ने साफ कहा है कि राजनीतिक तौर पर इस ऑपरेशन को परमिट किया गया है. इजरायल ने साफ किया है कि गाजा और दूसरे क्षेत्रों में भी लगातार और एकसाथ कार्रवाई जारी रहेगी.
IDF ने कहा है कि इजरायल के नागरिकों की रक्षा करने और उत्तरी इजरायल के नागरिकों को उनके घरों में वापस लाने के लिए हम ये जरूरी कदम उठा रहे हैं.
लेबनान में इजरायली सेना के ग्राउंड ऑपरेशन पर क्या बोला अमेरिका?
लेबनान में ग्राउंड ऑपरेशन को लेकर अमेरिका ने कहा है कि इजरायल ने उन्हें जानकारी दी है कि आईडीएफ लेबनान में हिज्बुल्लाह के बुनियादी ढांचे को निशाना बनाते हुए सीमित ऑपरेशन शुरू कर दिया है. अमेरिका के विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने बताया कि हमें जानकारी दी गई है कि उन्होंने इजरायली सीमा से सटी लेबनान सीमा पर हिजबुल्लाह के बुनियादी ढांचे को निशाना बनाकर सीमित ऑपरेशन शुरू किया है.