उद्योगपति और टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा की हालत नाजुक है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से यह दावा किया है. खबर के मुताबिक रतन टाटा मुंबई के एक अस्पताल में आईसीयू में भर्ती हैं. उनके स्वास्थ्य की लगातार निगरानी की जा रही है. हालांकि, टाटा ग्रुप की ओर से 86 वर्षीय रतन टाटा के स्वास्थ्य को लेकर आधिकारिक तौर पर जानकारी नहीं दी गई है.
सोमवार को किया था खारिज इससे पहले बीते सोमवार को रतन टाटा के तबियत खराब होने की खबरें आई थीं. ऐसा कहा गया कि रतन टाटा मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं. हालांकि, इन खबरों को अफवाह करार देते हुए रतन टाटा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा था- ये दावें निराधार हैं. मैं उम्र संबंधी बीमारियों के कारण अभी मेडिकल जांच करा रहा हूं. चिंता की कोई बात नहीं है. मैं सही हूं. टाटा ने जनता और मीडिया से अनुरोध किया था कि वे गलत जानकारी फैलाने से बचें. उन्होंने कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है. मैं अच्छे मूड में हूं. उन्होंने लोगों और मीडिया से “गलत सूचना फैलाने” से बचने का अनुरोध भी किया.
टाटा ग्रुप से बतौर असिस्टेंट जुड़े आपको बता दें कि रतन टाटा ने टाटा संस के चेयरमैन के रूप में मार्च 1991 से दिसंबर 2012 तक टाटा समूह का नेतृत्व किया. विदेश से पढ़ाई पूरी करने के बाद रतन टाटा पहली बार टाटा समूह की कंपनी टाटा इंडस्ट्रीज में बतौर असिस्टेंट शामिल हुए थे. इसके बाद उन्होंने कुछ महीनों तक जमशेदपुर में टाटा के प्लांट में ट्रेनिंग ली. ट्रेनिंग पूरी करने के साथ ही रतन टाटा ने अपनी जिम्मेदारियों को संभालना शुरू कर दिया था. साल 2008 में रतन टाटा को भारत सरकार द्वारा देश के दूसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था.















Leave a Reply